नकली पुलिस बताकर लोगों को लूट रही थी

आखिरकार ईरानी टोली को सरगना सहित दबोचा

* ग्रामीण पुलिस की बडी सफलता
* 8 आरोपी कार और आधा पाव सोने के साथ पकडे गये
* शाबास अमरावती ग्रामीण एलसीबी, एसपी विशाल आनंद ने फक्र से दी जानकारी
अमरावती/ दि. 20- खुद को पुलिस बताकर राहगीरों से सोने के आभूषण लूटनेवाली ईरानी टोली को ग्रामीण पुलिस ने बडी मेहनत और कोशिशों से आखिर दबोच लिया. बीड जिले से मुख्य आरोपी जहीर अब्बास उर्फ मोटा को दबोचने के साथ कर्नाटक और ठाणे जिले के निवासी कुल 4 आरोपी एसयूवी कार तथा 121 ग्राम सोने के साथ पकडा गया है. यह जानकारी आज दोपहर मंथन सभागार में ग्रामीण एसपी विशाल आनंद ने फक्र के साथ दी. उन्होेंने इस टोली के पकडे जाने की बडी सफलता के बारे में विस्तार से बताया और दावा किया कि अमरावती जिले की 8 वारदातों में यह टोली लिप्त थी. मुख्य आरोपी जहीर अब्बास उर्फ मोटा अब्बास शेकू अली (40) को पहली बार पुलिस ने दबोचा है. वह हर बार पुलिस की पकड से बच निकलता था. उस पर 15 हजार रूपए का ईनाम भी घोषित था.
यह आरोपी दबोचे
ग्रामीण एलसीबी ने आरोपी जहीर अब्बास, लाला उर्फ गांधी समीर शेख (48, इंदिरा नगर जिला ठाणे), वसीम शब्बीर ईरानी (25, बीदर, कर्नाटक) नजीर हुसेन अजीज अली (52 बीदर कर्नाटक) को पकडा है. आरोपियों से अमरावती में वरूड थाना अंतर्गत 3, तलेगांव थाना अंतर्गत 3 और मोर्शी, तिवसा, परतवाडा थाना क्षेत्र में एक- एक अपराध कबूल कर लेने की जानकारी एसपी विशाल आनंद ने दी और बताया कि आरोपियों से पुलिस के दो नकली पहचानपत्र, क्राइम रिपोर्टर के बोगस पहचान पत्र एवं 221 ग्राम सोना तथा 1 कार जब्त की गई है. 21 लाख से अधिक का माल जब्त किए जाने के साथ आरोपियों का पीसीआर लेने की कोशिश पुलिस कर रही है.
इस टीम ने पकडा गिरोह को
खुद को पुलिस वाला बताकर सामान्य लोगों से गहने लूटनेवाले गिरोह को एसपी विशाल आनंद, अपर एसपी पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे, उप निरीक्षक सागर हटवार, मूलचंद भांबुरकर, अमलदार बलवंत दाभने, गजेन्द्र ठाकरे, रविन्द्र बावने, मंगेश लकडे, सचिन मसांगे, दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे, सचिन मिश्रा, सागर धापड, शिवा सिरसाठ, प्रशिक वानखडे, मनोज ढवले ने पकडा.
* 8 साल में पहली बार गिरफ्तार
आरोपी जहीर अब्बास उर्फ मोटा अब्बास पिछले 8 वर्षो से ऐसी अपराधिक कारगुजारी में लिप्त रहने के बावजूद अब तक पुलिस को चकमा देने में सफल रहा था. उसे पहलीबार अमरावती एलसीबी ने पकडा है. उस पर उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के मंडी थाने में भी फ्रॉड का केस दर्ज होने के साथ उस पर 15 हजार का ईनाम घोषित किया गया था.
* यह- यह लूटा आरोपियों ने
पुलिस ने बताया कि इस टोली ने तलेगांव थाना क्षेत्र में गत 5 सितंबर को अरूण लक्ष्मण गोरे के पत्नी के साथ जाते समय 74 ग्राम सोना पार कर दिया था. ऐसी ही एक घटना वरूड थाना क्षेत्र में भी घटी थी. इसके अलावा विविध जिलों चंद्रपुर, रायगढ, नागपुर, भंडारा, गडचिरोली, गोंदिया, संभाजी नगर, सोलापुर, अमरावती शहर, नांदेड में 12 केसेस महाराष्ट्र में एवं अन्य राज्यों में 13 ऐस 25 अपराधों के दर्ज होने की जानकारी पुलिस ने दी और बताया कि छत्तीसगढ, तेलंगाना, बिहार सभी जगह की पुलिस ईरानी गिरोह को खोज रही थी. अमरावती एलसीबी को बडी सफलता मिली. एलसीबी ने आरोपी को दबोच कर आगे की कार्रवाई े लिए तलेगांव पुलिस के हवाले किया है. तलेगांव पुलिस आरोपियों का कस्टडी रिमांड लेकर लूटे गये माल की रिकवरी हेतु प्रयासरत हैं.
* गहन जांच और होशियारी से इस तरह पकडे आरोपी
स्थानीय अपराध शाखा के दल ने समांतर जांच करते हुए वरूड और तलेगांव में हुई घटनाओं की तहकीकात शुरू की. दोनों घटनाओं में आरोपियों द्बारा प्रयुक्त वाहन तथा आरोपी समान होने की प्राथमिक जांच से सीसीटीवी फुटेज और शिकायतकर्ता द्बारा किए गये वर्णन से हो गई. जिसके बाद एलसीबी ने गोपनीय सूत्रों को सतर्क किया. ऐसे अपराध करनेवाले जिले और अन्य जिलों के आरोपियों की जानकारी एकत्र की गई. बारी – बारी से आरोपियों की पडताल पश्चात बीड जिले के परली का नामी बदमाश जहीर अब्बास उर्फ मोटा ऐसे नकली पुलिस बनकर लोगों से लूटपाट करने का पता चला. अमरावती की दोनों घटनाओं में उसी का हाथ होने की पुष्टि के पश्चात अपराध शाखा दल ने तलाश शुरू की. आरोपी बार- बार जगह बदल लेता था. 19 सितंबर की देर रात आरोपियों के फोर व्हीलर से नागपुर से परली जाने की भनक लगते ही एलसीबी ने देवगांव के चौक पर नाकाबंदी कर पुलगांव से आ रही बिना नंबर की सफेद रंग की कार से चारों आरोपियों को धर दबोचा.

Back to top button