शेख फारुक अहमद का राकांपा शरद पवार गुट में प्रवेश

अमरावती/दि.11 – शेख फारुक अहमद ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) में प्रवेश किया है. स्थानीय एस. वी. देशमुख मेमोरियल हॉल में भव्य पक्ष प्रवेश कार्यक्रम हुआ. शहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के विद्वान और समर्पित कार्यकर्ताओं ने शेख फारुक अहमद का भव्य स्वागत किया, जो पार्टी में शहर उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए हैं. इस महत्वपूर्ण अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री एवं शिवाजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख तथा शहर अध्यक्ष हेमंत देशमुख उपस्थित थे. इन मान्यवरों ने शेख फारुक अहमद के कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें पार्टी के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए शुभकामनाएं दीं. प्रवेश कार्यक्रम में मंगेश भटकर, ओबीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष, महिला सेल की जिला अध्यक्ष भटकर मैडम, इरशाद खान, महिला सेल की नवनिर्वाचित शहर उपाध्यक्ष नरगिस बानो, शेख फारुक, सय्यद नासिर, आसिफ खान, वसीम खान, शेख शाहरुख, इकबाल अयूब, अब्दुल इमरान सहित सभी समर्थक उपस्थित थे. जिन्होंने भव्यता से इस स्वागत समारोह को यादगार बनाया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) में शेख फारुक अहमद के शामिल होने से पार्टी के जनाधार और संगठन को विशेष मजबूती मिलने की उम्मीद जताई गई है. इस अवसर पर सभी ने एकजुट होकर पार्टी को नये आयाम तक पहुंचाने का संकल्प किया.





