सीएम पद के लिए अपनी पार्टी को भाजपा में विलिन कर सकते है शिंदे!

सांसद संजय राऊत ने किया सनसनीखेज दावा

* डेप्युटी सीएम शिंदे के दिल्ली दौरे पर साधा निशाना
मुंबई/दि.12 – राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे की इस समय राज्य की राजनीति में अच्छी-खासी चर्चा है. राज्य में विधान मंडल का पावसकालिन सत्र जारी रहने के बीच डेप्युटी सीएम शिंदे के अचानक मुंबई से दिल्ली पहुंच जाने के चलते हर कोई हैरत में पड गया था. साथ ही विपक्ष ने डेप्युटी सीएम शिंदे के दिल्ली दौरे के औचित्य पर सवाल उठाया था. वहीं अब शिवसेना उबाठा के सांसद संजय राऊत ने मीडिया से बातचीत करते हुए डेप्युटी सीएम शिंदे के दिल्ली दौरे को लेकर बडा दावा किया और कहा कि, मुख्यमंत्री का पद हासिल करने के लिए एकनाथ शिंदे अपनी पार्टी को भाजपा में विलिन करने के लिए भी तैयार है और इसीलिए बार-बार दिल्ली के दौरे पर जा रहे है.
इसके साथ ही सांसद संजय राऊत ने यह भी कहा कि, डेप्युटी सीएम शिंदे का यह दिल्ली दौरा गुरुपूर्णिमा पर्व के निमित्त हुआ है और शिंदे ने दिल्ली में अपने गुरु के तौर पर अमित शाह की चरणवंदना करते हुए उनके पैरों पर फूल भी अर्पित किए तथा वे भाजपा के अन्य नेताओं से भी मिले. जिनसे शिंदे ने सीएम फडणवीस के बारे में शिकायते भी की. अपने द्वारा किए जानेवाले दावों को पूरी तरह से सच बताते हुए सांसद संजय राऊत ने कहा कि, दिल्ली में एकनाथ शिंदे ने गृहमंत्री अमित शाह को भरोसा दिलाया कि, अगर वे राज्य के मुख्यमंत्री बनते है, तो महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी को लेकर चलनेवाला विवाद तुरंत ही रुक जाएगा. साथ ही साथ ठाकरे बंधुओं की एकजुटता को भी ठाकरे बंधुओं की बढती ताकत को भी रोका जा सकेगा. राऊत के मुताबिक इस समय शिंदे ने यहां तक तैयारी दर्शायी की, यदि उन्हें मुख्यमंत्री का पद दिया जाता है, तो वे अपने नेतृत्व वाली पार्टी को भाजपा में विलिन करने के लिए तैयार है. सांसद राऊत द्वारा किए गए इस दावे के चलते फिलहाल अच्छी-खासी सनसनी मची हुई है.

Back to top button