श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में मुंबई मनपा का चुनाव लडेगा शिंदे गुट

मुंबई/ दि.19– अगले कुछ महिनों में राज्य की स्थानिय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव होने जा रहे है. चुनाव की पार्श्वभुमि पर महाविकास आघाडी व महायुती दोनों ने तैयारी शुरू कर दी है. मुंबई मनपा पर किसका परचम लहराएगा इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई मनपा का चुनाव शिवसेना शिंदे गुट सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में लढेगा. मनपा के चुनाव में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का चेहरा और सांसद श्रीकांत शिंदे का नेतृत्व व नियोजन होगा. मुंबई मनपा के चुनाव में शिवसेना ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे और श्रीकांत शिंदे आमने-सामने आने की संभावना है. कल होनेवाले शिवसेना के सम्मेलन में श्रीकांत शिंदे की राजनीति व विकास के संदर्भ में मुलाकात होने की जानकारी सामने आयी है.





