शिंदे गुट वाली शिवसेना ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
प्रीति संजय बंड बनी शिंदे गुट की स्टार प्रचारक

अमरावती/दि.18 – आगामी नगरपरिषद एवं नगरपंचायत चुनाव 2025 के मद्देनज़र शिवसेना (एकनाथ शिंदे गट) ने अपने स्टार प्रचारकों की अधिकृत सूची घोषित की है. इस सूची में उपनेत्री प्रिती संजय बंड को स्टार प्रचारक नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना के शीर्ष नेता एकनाथ शिंदे के आदेशानुसार यह घोषणा की गई.
पार्टी द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, जनहित की नीतियों और संगठन की भूमिकाओं को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुँचाने के उद्देश्य से स्टार प्रचारकों का चयन किया गया है. महिला नेतृत्व को मजबूत करने की दिशा में प्रिती संजय बंड की नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. स्थानीय स्तर पर उनके सामाजिक योगदान और शिवसेना के प्रति निष्ठा को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है. नियुक्ति पत्र शिवसेना सचिव संजय भाऊराव मोरे ने प्रदान किया. वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुसार, चुनावी रणनीति में प्रिती संजय बंड की सक्रिय भूमिका पार्टी के पक्ष में अहम साबित होगी.
* शिंदे साहेब की विश्वास की कसौटी पर खरा उतरुंगी
शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से निकाय चुनाव हेतु स्टार प्रचारक घोषित की गई पार्टी की उपनेता प्रीति संजय बंड ने अपनी नियुक्ति पश्चात प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, पार्टी प्रमुख डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे द्वारा ुउन पर जो विश्वास जताया गया है, वे उस विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी. प्रीति बंड के मुताबिक पार्टी ने निकाय चुनाव हेतु बेहद सक्षम व योग्य प्रत्याशी दिए है. ऐसे में उन्हें पूरा भरोसा है कि, जिले में इस बार शिवसेना के धनुष्यबाण व भगवा झंडे का ही माहौल रहेगा. साथ ही साथ उन्होंने तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिप शालाओं का शैक्षणिक स्तर उंचा उठाने तथा सभी गांवों एवं शहरों में क्रीडांगणों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के काम को अपनी प्राथमिकता में शामिल बताया.





