साईनगर प्रभाग में शिंदे सेना प्रत्याशी मंजुषा जाधव का दावा मजबूत
प्रचार अभियान को मिलता रहा जबरदस्त प्रतिसाद

* पूर्व पार्षद मंजुषा जाधव हैट्रीक लगाने तैयार
अमरावती /दि.14 – दो बार मनपा पार्षद रह चुकी पूर्व पार्षद मंजुषा जाधव इस बार भी प्रभाग क्र. 19 साईनगर-अकोली से मनपा चुनाव हेतु शिंदे गुटवाली शिवसेना की प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है और जीत की हैट्रीक लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार भी है. जिन्होंने बडे प्रभावी तरीके से अपने चुनाव प्रचार अभियान को आगे बढाया. जिसकी बदौलत उनकी स्थिति को इस समय बेहद मजबूत माना जा रहा है. दो बार इस प्रभाग की पार्षद रह चुकी मंजुषा जाधव द्वारा अपने 10 वर्षीय कार्यकाल के दौरान प्रभाग में कराए गए विभिन्न विकास कार्यो की उनकी जीत की गारंटी दे रहे है. क्योंकि उन विकास कामों को देखते हुए प्रभाग की जनता द्वारा मंजुषा जाधव की दावेदारी का जमकर समर्थन किया जा रहा है. जिसके बलबूते मंजुषा जाधव ने चुनाव प्रचार में अपनी जबरदस्त बढत बना ली है.
बता दें कि, शिंदे गुट वाली शिवसेना की प्रत्याशी मंजुषा जाधव इससे पहले वर्ष 2012 एवं वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में लगातार दो बार विजयी होकर साईनगर प्रभाग की पार्षद निर्वाचित हो चुकी है और इस दौरान उनके द्वारा किए गए प्रमुख व बडे कामों में जयप्रभा कॉलोनी से विजया कॉन्व्हेंट तक दो पदरी रास्ते, साई हेरीटेज से अकोली रेलवे स्टेशन तक पक्की सडक, निसर्ग लॉन से वैशाली विहार के बीच जंगल हटाकर सडक का निर्माण, नितिन विहार से वैशाली विहार के बीच पडनेवाले नाले पर पुल का निर्माण, गोकुल कॉलोनी परिसर में सभागार का निर्माण करने सहित पूरे प्रभाग में ओपन स्पेस रहनेवाली सार्वजनिक जगहों पर चैन लिंक कंपाउंड लगाने, बाग-बगीचों व क्रीडांगणों का सुधार करते हुए जगह-जगह पर ग्रीन जीम शुरु करने, प्रत्येक कॉलोनी में सीमेंट कांक्रीट रोड बनाते हुए पूरे प्रभाग में जल वाहिनियां डलवाने और नालियों का निर्माण करवाते हुए नालियों की साफ-सफाई करवाने जैसे कामों का समावेश है. इसके अलावा अकोली परिसर स्थित मनपा शाला का नूतनीकरण व रंगरोगन करवाते हुए वहां पर पढनेवाले बच्चों के लिए आधुनिक शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने और नया सातुर्णा परिसरवासियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच व शल्यक्रिया की सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम भी किया गया. इन तमाम कामों को देखते हुए प्रभाग क्र. 19 साईनगर-अकोली के नागरिकों व मतदाताओं द्वारा शिंदे सेना प्रत्याशी मंजुषा जाधव का स्वयंस्फूर्त रुप से प्रचार किया जा रहा है, ताकि प्रभाग में विकास की और नई-नई संकल्पनाएं मूर्त रुप में साकार हो सके.