शिंदे सेना ने मनपा में बनाया अपना स्वतंत्र गट
डॉ. राजेंद्र तायडे को गट नेता बनाया गया

* मनपा में शिंदे सेना के कुल 3 पार्षद हुए है निर्वाचित
अमरावती/दि.21 – 87 सदस्यीय अमरावती महानगर पालिका के सदन में शिंदे गुट वाली शिवसेना के केवल 3 सदस्य निर्वाचित हुए है. जिन्होंने किसी भी राजनीतिक गठबंधन में शामिल होने की बजाए स्वतंत्र गट के तौर पर रहने का निर्णय लिया है तथा खुद को स्वतंत्र गट के तौर पर मान्यता दिए जाने हेतु विभागीय आयुक्त के पास अपना दावा और निवेदन भी प्रस्तुत किया है. प्रभाग क्र. 20 सूतगिरणी-सामरा नगर से निर्वाचित शिंदे सेना के पार्षद डॉ. राजेंद्र तायडे को पार्टी का गुट नेता भी बनाया गया है. ऐसे में गुट नेता के तौर पर डॉ. राजेंद्र तायडे द्वारा मनपा के सदन में शिंदे सेना के तीन सदस्यीय गुट की अगुवाई करते हुए तमाम जरुरी निर्णय लिए जाएंगे.
महानगर पालिका में शिंसे सेना के प्रत्याशियों को स्वतंत्र गट के तौर पर मान्यता देने और शिंदे सेना के प्रत्याशी राजेंद्र तायडे को गट नेता के तौर पर स्वीकृति दिए जाने से संबंधित पत्र पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष संतोष बद्रे द्वारा जारी किया गया है.





