शिंदे सेना की विदर्भस्तरीय दहीहंडी का आयोजन 21 को

गाडगे बाबा मंदिर के सामने भव्य प्रांगण में दोपहर 2 बजे होगी शुरूआत

* मंत्री संजय राठोड के हाथों होगा उद्घाटन
* पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल समेत अनेक नेता रहेंगे उपस्थित
* अभिनेत्री प्राजक्ता गायकवाड और नृत्यांगना सोनिया गायकवाड रहेगी स्पर्धा का आकर्षक
* पत्रकार परिषद में संतोष बद्रे ने दी जानकारी
अमरावती/ दि. 16 – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिवसेना ( एकनाथ शिंदे गुट) महानगर अमरावती की तरफ से आगामी 21 अगस्त को भव्य विदर्भस्तरीय दहीहंडी का आयोजन संत गाडगे बाबा मंदिर के सामने भव्य प्रांगण में किया गया है. इस दहीहंडी स्पर्धा का उद्घाटन मंत्री संजय राठोड ृके हाथों होगा, ऐसी जानकारी आज यहां पत्रकार परिषद में शिवसेना महानगर प्रमुख संतोष बद्रे ने दी.
संतोष बद्रे ने पत्रकार परिषद में बताया कि उद्घाटन अवसर पर शिवसेना नेता पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल, पूर्व विधायक संजय रायमुरकर, राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, श्रीकांत देशपांडे, प्रीति बंड, समाजसेवक नानकराम नेभनानी आदि उपस्थित रहेंगे. स्पर्धा की शुरूआत 21 अगस्त को दोपहर 2 बजे से होगी. स्पर्धा का मुख्य आकर्षक फिल्म अभिनेत्री प्राजक्ता गायकवाड, नृत्यांगना सोनिया गायकवाड पुणेकर रहेगी. दहीहंडी का प्रथम पुरस्कार (36 फुट) 1 लाख 51 हजार रूपए, 32 फुट पर 1 लाख 1 हजार रूपए और 28 फुट पर 51 हजार रूपए व प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे. पत्रकार परिषद में संतोष बद्रे के अलावा शहर प्रमुख अजय महल्ले, युवासेना जिला प्रमुख राम पछेल, कामगार सेना के वेदांत तालन, शहर संगठक पंकज मुले, युवा सेना शहर प्रमुख सुदेश चव्हाण, पश्चिम विदर्भ अध्यक्ष सोनाली देशमुख, महानगर संगठिका रश्मी डहाके, सुनील राउत, उप शहर प्रमुख सुनील पछेल, अण्णा उमक, समीर कोरपे, शैलेश सूर्यवंशी, शुभम साबले, श्रेयश इंगले, सूरज बर्डे, अमन सोनोने, अशोक राउत घेबड आदि उपस्थित थे.

Back to top button