पूर्व विदर्भ की शिंदे सेना नियुक्ति को दी स्थगिति

मुंबई /दि.18 – शिंदे सेना के पूर्व विदर्भ में हुए जिला प्रमुखों की नियुक्ति को आखिरकार स्थगिति दी गई है. अब संपर्क प्रमुख पूर्व मंत्री दीपक सावंत सभी से चर्चा कर निर्णय लेंगे. पार्टी के पूर्व विदर्भ समन्वयक विधायक नरेंद्र भोंडेकर द्वारा जिला प्रमुख की नियुक्ति हमें विश्वास में न लेते हुए परस्पर करने की शिकायत अन्य नेताओं न की थी.
इस पृष्ठभूमि पर पार्टी प्रमुख उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देश के मुताबिक सांसद श्रीकांत शिंदे ने मंगलवार को मुंबई में बैठक ली. इस बैठक में दीपक सावंत, राज्यमंत्री आशीष जयस्वाल, विधायक कृपाल तुमाने, विधायक नरेंद्र भोंडेकर और किरण पांडव उपस्थित थे. सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक श्रीकांत शिंदे ने एक-दूसरे से समन्वय रख नई नियुक्ति बाबत निर्णय लेने कहा. पहले से ही पार्टी में रहने वालों को नजरअंदाज कर कुछ दिन पूर्व ही पार्टी में आये लोगों को मौका देना उचित नहीं होगा. उन्हें कुछ दिन काम करने देना चाहिए, ऐसा भी बैठक में नेताओं का मत था.





