कल सुबह 12 बजे शिंदे की जाहिर सभा
अमरावती हवाईअड्डे से सीधे नेहरू मैदान सभा स्थल पर पहुंचेगे डीसीएम

* केंद्रीय मंत्री प्रतापराव अडसड, यवतमाल के पालकमंत्री संजय राठौड, पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल भी रहेंगे उपस्थित
अमरावती/दि.6- अमरावती मनपा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की प्रचार सभा के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कल बुधवार 7 जनवरी को सुबह 12 बजे अमरावती पहुंचनेवाले है. वे नेहरू मैदान में शिंदे सेना की उम्मीदवारों की जनसभा को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव यवतमाल जिले के पालकमंत्री संजय राठौड तथा पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल भी उपस्थित रहनेवाले हैं.
शिंदे सेना का वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल ने अमरावती मंडल को बताया कि मनपा चुनाव निमित्त शिवसेना उम्मीदवारों के प्रचारार्थ बुधवार 7 जनवरी को सुबह 11 बजे से राजकमल चौक स्थित नेहरू मैदान में जनसभा आयोजित की गई हैं. इस अवसर पर सुबह 12 बजे राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विशेष रूप से उपस्थित रहकर सभा को संबोधित करेंगे. वे बुधवार को सुबह 10.45 बजे मुंबई से रवाना होकर सुबह 11.45 बजे अमरावती हवाईअड्डे पर पहुंचेगे और कार से सिधे नेहरू मैदान सभा स्थल पर पहुंचेगे. उनके साथ पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल, शिवसेना सचिव संजय मोरे भी रहेंगे. सभा में केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव और यवतमाल जिले के पालकमंत्री संजय राठोड भी उपस्थित रहनेवाले हैं. धाने पाटिल ने यह भी बताया कि इस जनसभा में पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल, पूर्व सांसद भावना गवली और संजय गायकवाड भी उपस्थित रहने की संभावना है. सभा होने के बाद उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अमरावती हवाई अड्डे से दोपहर 1.15 बजे अकोला रवाना हो गई. अकोला जुने शहर के आंबेडकर मैदान पर दोपहर 2 बजे आयोजित जाहिर सभा को वे संबोधित कर दोपहर





