शिरखेड पुलिस ने कुख्यात गुंडे को किया तडीपार

अभिजीत वानखडे दो माह के लिए जिलाबदर

अमरावती/दि.30 – जिले में सभी पर्व एवं त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इस बात के मद्देनजर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने सभी पुलिस थानो में पुलिस रिकॉर्ड पर रहनेवाले अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे. जिसके मद्देनजर शिरखेड पुलिस ने कवठाल गांव में रहनेवाले अभिजीत उर्फ अभिनय राजकुमार वानखडे (29) को दो माह के लिए अमरावती जिले से तडीपार कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक मोर्शी तहसील अंतर्गत कवठाल गांव में रहनेवाले अभिजीत उर्फ अभिनय राजकुमार वानखडे के खिलाफ बॉडीऑफेन्स को लेकर कई गंभीर किस्म के अपराधिक मामले दर्ज है और उस पर अब तक कई बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयां भी की जा चुकी है. लेकिन इसके बावजूद भी अभिजीत वानखडे के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया. जिसके चलते शिरखेड पुलिस स्टेशन के थानेदार सचिन लुले ने अभिजीत वानखडे की तडीपारी का प्रस्ताव तैयार कर मोर्शी के उपविभागीय अधिकारी के पास भेजा. जिसे मोर्शी के उपविभागीय अधिकारी ने स्वीकार करते हुए अभिजीत वानखडे को दो माह के लिए अमरावती जिले की हद से बाहर भेजने का आदेश जारी किया. जिसके चलते शिरखेड पुलिस सहित ग्रामीण पुलिस ने अभिजीत वानखडे को दो माह के लिए अमरावती जिले की हद से तडीपार कर दिया है.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडेकर के मार्गदर्शन व शिरखेड पुलिस स्टेशन के थानेदार एपीआई सचिन लुले के नेतृत्व में पीएसआई स्वप्निल रणखांब, पोहेकां मनोज कलसकर व पोकां नीतेश आसोलकर द्वारा की गई.

Back to top button