स्वाधीनता दिवस पर ‘शिव आश्रय’ ने किया नाश्ता वितरीत

अमरावती – सामाजिक कामों में अग्रसर रहने वाले शिव आश्रय वेलफेअर ट्रस्ट द्बारा गत रोज स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय पंचवटी चौराहे पर गरमागरम पोहे के तौर पर सभी लोगों को नाश्ते का नि:शुल्क वितरण करते हुए स्वाधीनता दिवस मनाया गया. साथ ही पंचवटी चौराहे से गुजरने वाले विभिन्न शिक्षा संस्थाओं के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों तथा आम नागरिकों को स्वाधीनता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ की बधाई दी गई.





