‘शिव आश्रय’ ने वृक्षारोपण कर मनाई गुरु पूर्णिमा

पुणे से आए अमन काकटे को दी एक माह की अप्रेंटिसशीप

अमरावती /दि.11- सामाजिक कामों में हमेशा ही अग्रसर रहनेवाले शिव आश्रय वेलफेयर ट्रस्ट ने गत रोज शहर में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण करते हुए गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया. इस अवसर पर शिव आश्रय वेल्फेयर ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्षा निशी चौबे सहित दीपिका तिवारी, पूजा तिवारी, आशीष मिश्रा, अनिकेत मुकोलकर, अविनाश डेंढवाल, सुमीत डेंढवाल व राहुल चावरे आदि उपस्थित थे.
खास बात यह रही कि, पुणे में रहकर पढाई-लिखाई करनेवाले अमन काकटे ने एक माह पहले अमरावती आकर शिव आश्रय वेलफेयर ट्रस्ट के साथ जुडते हुए अप्रेंटिसशीप करने की इच्छा जताई थी. जिन्हें शिव आश्रय वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा अपने साथ जोडते हुए सामाजिक कार्य करने का अवसर उपलब्ध कराया गया. इस एक माह के दौरान विभिन्न सामाजिक कामों में हिस्सा लेने के साथ ही गुरु पूर्णिमा के पर्व पर शिव आश्रय वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा चलाए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में निस्वार्थ भाव से सहयोग प्रदान करनेवाले अमन काकटे को शिव आश्रय वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा प्रशस्तिपत्र व प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया.

Back to top button