बडनेरा जुनी बस्ती में शिव महापुराण कथा

28 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजन

अमरावती/दि.25बडनेरा जुनी बस्ती स्थित श्री हरिबाबा दत्त मंदिर संस्थान में शिव महापुराण कथा का आयोजन 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक किया गया है. इस उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 28 नवंबर को सुबह 5 बजे श्रीं का अभिषेक, काकडा आरती होगी. 7 बजे गणपति पूजन, कलश पूजन, मंच पूजन संस्थान के विश्वस्त मंडल के हाथों होगा. तथा रोजाना शाम 6 से 7 बजे पुंडलिकराव सपाटे व रामकृष्ण सपाटे भजनी मंडल द्वारा ज्ञानेश्वरी कृत हरिपाठ प्रस्तुत किया जाएगा. इसके पश्चात रोजाना सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक श्री गुरुचरित्र का पारायण अरविंद वर्‍हेकर करेंगे. शुक्रवार 28 नवंबर को दोपहर 2 से 5 बजे तक शिवपुराण कथा हभप गजानन महाराज महल्ले की मधुर वाणी में होगा. शनिवार 29 नवंबर को दोपहर 1 बजे श्री गुरुचरित्र पर प्रवचन मोनिका देशपांडे करेंगी. तथा बुधवार 3 दिसंबर को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक पंचकुंडीय गायत्री यज्ञ गायत्री परिवार बडनेरा द्वारा किया जाएगा. 4 को शाम 4 से 6 बजे दत्त जन्म का कीर्तन महल्ले महाराज व उनकी टीम करेंगी. विभिन्न कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार 5 दिसंबर को श्रीं की पालकी परिक्रमा सुबह 8 से 10 बजे तक होगी. इसके पश्चात 10 से दोपहर 12 बजे गोपाल काला कीर्तन होने के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया है. सभी भक्तों ने कार्यक्रम का लाभ लेने का अनुरोध विश्वस्तों ने किया है.

Back to top button