शोभा नगर देवी मंदिर में शिवपुराण
महिलाओं का उत्साहपूर्ण सहभाग

अमरावती/ दि. 5 – मां दुर्गादेवी मंदिर शोभा नगर में शिवपुराण का आयोजन किया गया. महिलाओं ने बडी संख्या में एवं उत्साह तथा श्रध्दापूर्वक सहभाग किया. कार्तिक के पावन महीने उपलक्ष्य किए गये आयोजन में सभी महिलाओं को प्रमुख अतिथियों के हस्ते पुरस्कार दिए गये.
इस समय युवा उद्योजक अर्चित चंद्रकुमार जाजोदिया, सीमा दातालकर, कमलकिशोर मालानी, राजन आडतिया, प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने मनोज पोकडे, कमला ठाकरे, बाबा निखरे, अरूणा इंगले, रोशन दुबे, राजू दुबे, प्रियंका दुबे, सरला टोंकशे, कल्पना ठाकरे, सरिता ठाकरे, कीर्ती शर्मा, वंदना जयस्वाल, शोभा ठाकुर, विद्या शर्मा, कांता वालसे, शालिनी वानखडे, योगिता निखरे, रेखा अंबोरे, छब्बू सावरकर, गंगा शेवने, कालिन्द्री राउत, कमला सरोदे, लीला बोरकर, खरीपकर, सरला निखरे, वंदना देशमुख, रत्नमाला शेवतकर, शोभा ढंगारे, जया डोंगरे, मनीषा मानिकपुरे, सपनाा साहु, बेबी गेडाम का विशेष सहयोग रहा.





