अमरावती से शिवसैनिक और मनसैनिक रवाना

ठाकरे बंधु के सम्मेलन में भाग लेेने

* ऐतिहासिक क्षणों के होंगे साक्षीदार
* पराग गुडधे, धीरज तायडे का नेतृत्व
अमरावती/ दि. 4-शिवसेना उबाठा और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्बारा कल मुंबई में आयोजित मराठी भाषा और मानुस विजय सम्मेलन में सहभागी होने के लिए पूरे प्रदेश से सैकडों कार्यकर्ता मुंबई के लिए प्रस्थान कर रहे हैं. इसी कडी में अमरावती से भी जिला प्रमुख पराग गुडधे और मनसे युवासेना प्रमुख धीरज तायडे के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता मुंबई रवाना हुए हैं. वे कल 5 जुलाई के ऐतिहासिक सम्मेलन के साक्षीदार बनने जा रहे हैैं. जिसमें शिवसेना उबाठा प्रमुख उध्दव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे एवं अन्य पदाधिकारी वर्षो बाद एक मंच पर होंगे.
उल्लेखनीय है कि राज्य में पहली कक्षा से हिन्दी को तीसरी भाषा के रूप में अनिवार्य करने के निर्णय को रद्द करने की मांग ठाकरे बंधुओं ने की थी. महायुति सरकार ने पावस सत्र की पूर्व संध्या पर संबंधित जीआर रद्द कर दिया. जिससे कल 5 जुलाई के मोर्चे की जगह विजय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. उबाठा सेना के 30 पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के 30-40 मनसैनिक रवाना होने की जानकारी दोनों नेताओ पराग गुडधे एवं धीरज तायडे ने दी. जिला प्रमुख गुडधे ने बताया कि संपूर्ण राज्य से वहां कार्यकर्ता आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि खुशी की घडी है. 20 वर्षो बाद ठाकरे बंधु एकत्र आ रहे हैं. मनसे के धीरज तायडे ने भी प्रसन्नता व्यक्त की. तायडे ने कहा कि बीजेपी ने विशाल मोर्चे से बचने के लिए जीआर रद्द किया. अत: कल होनेवाले विजय सम्मेलन में हम भाग लेंगे. सुवर्ण क्षणों के हम साक्षीदार होंगे.

Back to top button