छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला हटाने पर शिवसैनिकों ने किया निषेध
राजकमल चौक पर जय भवानी जय शिवाजी के जलाए जोरदार नारे

-
जिला प्रमुख सुनील खराटे के नेतृत्व में हुआ आंदोलन
प्रतिनिधि/ दि.१०
अमरावती – कर्नाटक राज्य स्थित बेलगांव जिले के मनगुत्ती गांव में छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला हटाये जाने से नाराज हुए अमरावती के शिवसैनिकों ने स्थानीय राजकमल चौराहे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए घटना का निषेध किया और जय भवानी जय शिवाजी के जोरदार नारे लगाते हुए शिवसेना जिलाप्रमुख सुनील खराटे के नेतृत्व में किये गए आंदोलन के माध्यम से शिवाजी महाराज का पुतला उसी स्थान पर स्थापित करने की मांग की. शिवसैनिकों के अनुसार कर्नाटक राज्य के बेलगांव जिला स्थित मनगुत्ती ग्रामपंचायत ने ठहराव पारित कर गांववासियों ने मुख्य चौराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज का अश्व पर विराजमान पुतला स्थापित किया था. मगर कुछ लोगों के विरोध के बाद कर्नाटक सरकार ने पुलिस के बंदोबस्त में पुतला हटाने का आदेश दिया. इस आदेश के अनुसार कर्नाटक प्रशासन ने रात के समय पुतला हटाया. इस घटना से शिवभ्नत व शिवसैनिक काफी नाराज हुए. देश के साथ इसका असर अमरावती शहर में भी देखने को मिला. यहां के शिवसेना प्रमुख सुनील खराटे के नेतृत्व शिवसैनिकों ने स्थानीय राजकमल चौक पर इकट्ठा होकर कर्नाटक सरकार के खिलाफ जोरदार घोषणाबाजी करते हुए निषेध व्यक्त किया. कर्नाटक सरकार के प्रतिकात्मक फलक पर जुते-चप्पल बरसाये, इस समय शिवसैनिकों ने जय भवानी, जय शिवाजी के जोरदार नारे लगाए तथा शिवाजी महाराज का पुतला उसी स्थान पर स्थापित करने की मांग की. इस समय शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, पूर्व विधायक धाने पाटिल, महानगर प्रमुख पराग गुडधे, पार्षद भारत चौधरी, बंडू धामण, पार्षद जयश्री ककुर्हेकर, विकास शेलके, प्रकाश टेटू, पंजाबराव तायवाडे, धिरज वंजारी, गणेश मंडले, प्रशांत जाधव, विजु खंडारे, दिगंबर मानकर, दिनेश चौधरी, बंडु कथीलकर, योगेश विजयकर, पवन दलवी, सागर ढोके, सुनील राउत, उमेश सेवक, विनोद खडसे, मनोज दहीवाले, खंडू सावले, निलेश सावले, बालासाहब विघे पाटिल, गजु बिहार, नंदु काले, पूर्व पार्षद प्रवीण हरमकर, नरेश नागमोते, नवीन शर्मा, सतीश सरकटे, नंदू खडसे, उमेश, खडसे, मनोज अग्रवाल, रोहित गुजर, प्रशांत दलवी, प्रितम बाखडे, अहेरवाल, घोंगडे, रवी वानखडे, सागर जरमेै, निखिल बिजवे आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.





