शिवसेना विधायक सुर्वे कोरोना संक्रमित
वोक्हार्ट अस्पताल में किया गया भर्ती

मुंबई/दि.२९ – मागाठाणा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे कोरोना संक्रमित हुए है. विधायक ने जब अपनी कोरोना की जांच करायी तो उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. फिलहाल उनका मुंबई सेंट्रल के वोक्हार्ट अस्पताल में उपचार चल रहा है. बता दें कि विधायक प्रकाश सुर्वे ने निर्वाचन क्षेत्र में शुरूआती दौर से ही अनाज वितरण, मास्क व सैनिटाईजर वितरण, चिकित्सकों को पीपीई कीट का वितरण लॉकडाउन के दौरान किया. वे लगातार नागरिकों के संपर्क में रहने से ही उनको कोरोना का संक्रमण होने की खबरें है.





