शिवसेना उबाठा पूरे दमखम से लडेगी नगर परिषद और पंचायत चुनाव

अचलपुर नगराध्यक्ष हेतु राधिका घोटकर का नाम लगभग तय

* महाविकास आघाडी घटक दलों से अनेक पालिका में गठजोड की चर्चा शुरू
* जिला प्रमुख कडू और पडोले द्बारा जानकारी                                                                                                          अमरावती/ दि. 13- शिवसेना उबाठा ने नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव की पूर्ण तैयारी कर ली है. अनेक स्थानों पर नगराध्यक्ष और नगरसेवकों के सभी स्थानों पर पार्टी संपूर्ण दमखम के साथ चुनाव लडने जा रही है. यह जानकारी जिला प्रमुख नरेन्द्र पडोले, जिला प्रमुख मनोज कडू और जिला प्रमुख पराग गुडधे ने दी. उन्होंने बताया कि पार्टी के संपर्क प्रमुख तथा सांसद अरविंद सावंत गत रविवार को ही निकाय चुनाव संबंधी पाटी्र की रणनीति व तैयारी का आकलन कर चुके हैं. पक्ष प्रमुख उध्दव ठाकरे के निर्देशानुसार महाविकास आघाडी के घटक दलों के नेताओं के साथ सीटों के तालमेल की भी चर्चा स्थानीय स्तर पर की जा रही है. एक दो दिनों में सबकुछ फाइनल हो जायेगा, ऐसा भी शिवसेना उबाठा नेताओं का कहना रहा.
धारणी और चिखलदरा में सभी सीटें लडेंगे
जिला प्रमुख कडू और पडोले ने बताया कि उबाठा शिवसेना दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, धारणी, चिखलदरा, अचलपुर, नांदगांव खंडेश्वर पंचायत, चांदुर रेलवे और धामणगांव रेलवे के साथ मोर्शी, वरूड पालिका चुनाव लडने जा रही है. अचलपुर की अ श्रेणी की पालिका हेतु नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में राधिका अरूण घोटकर का नाम करीब- करीब तय हो गया है. आज- कल में उनकी उम्मीदवारी की अधिकृत घोषणा हो जाने की जानकारी देते हुए शिवसेना उबाठा नेताओं ने दावा किया कि पार्टी का एबी फार्म अधिकृत प्रत्याशियों को दिया जायेगा.
सभी सीटों पर प्रत्याशी
अचलपुर पालिका की सभी 41 सीटों पर शिवसेना उबाठा के नगरसेवक पद के उम्मीदवार उतारे जायेंगे. नगराध्यक्ष का चुनाव भी संपूर्ण बल से लडा जायेगा. चिखलदरा और धारणी नगर पंचायत के नगराध्यक्षों े के उम्मीदवारों के नाम करीब- करीब तय हो जाने का दावा भी अमरावती मंडल से चर्चा दौरान उक्त नेताओं ने किया. उन्होंने बताया कि चिखलदरा में टिल्लू तिवारी मशाल लेकर मैदान में उतर सकते हैं. धारणी में सुनील चौथमल और एक अन्य नाम पर पार्टी विचार कर रही है.
विधायक के बेटे होड में
अंजनगांव सुर्जी और दर्यापुर पालिका में शिवसेना उबाठा का दबदबा रहा है. दर्यापुर से शिवसेना उबाठा नेता गजानन लवटे विधायक हैैं. अत: पार्टी सूत्रों की माने तो अंजनगांव नगराध्यक्ष पद के लिए विधायक पुत्र यश लवटे, विक्रम पारडे और गजानन विजयकर सहित नाम विचाराधीन है. सूत्रों ने बताया कि दर्यापुर मेें भी बर्वे और अन्य नामों पर नगराध्यक्ष उम्मीदवार के रूप में विचार हो रहा है. पार्टी ने धामणगांव रेलवे, मोर्शी, वरूड में चुनाव लडने की तैयारी की है. महाविकास आघाडी घटक दलों से भी चर्चा जारी रहने की भी जानकारी दी गई. बताया गया कि बस अगले दो दिनों में सब कुछ फाइनल हो जायेगा. शिवसेना की गांव देहातों में अच्छी पैठ पकड का दावा तीनों जिला प्रमुखों पराग गुडधे, नरेंद्र पडोले और मनोज कडू ने अमरावती मंडल से आज दोपहर चर्चा करते हुए दी.
कांग्रेस से दूर !
उबाठा शिवसेना सूत्रों ने चर्चा दौरान अचलपुर सहित लगभग सभी नगर परिषद और नगर पंचायतों में कांग्रेस इतर दलों से बातचीत और बैठकें शुरू रहने का दावा कर राष्ट्रवादी शरद पवार और वंचित बहुजन आघाडी के नाम का उल्लेख किया.

Back to top button