दर्यापुर में शिवसेना उबाठा की महिला आघाडी ने किया प्रदर्शन
केंद्र सरकार की नीतियों का जमकर किया विरोध

दर्यापुर /दि.17 – विगत 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच आयोजित करने के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा पुलवामा हमले में निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले पाकिस्तान का अपमान किए जाने के विरोध में शिवसेना महिला आघाड़ी ने सशक्त विरोध प्रदर्शन किया.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्देशानुसार और सहसंपर्क प्रमुख प्रतिभाताई बोपशेट्टी के मार्गदर्शन में शिवसेना महिला आघाड़ी की जिला प्रमुख अलका निलेश पारडे, उपजिल्हा प्रमुख वर्षा भोंडे, तहसील प्रमुख संगीता तुरखेडे के नेतृत्व में तथा अंकुश पाटील कावडकर (युवासेना जिला प्रमुख), प्रदीप वडतकर (जिला समन्वयक), बबनराव विल्हेकर (विधानसभा संघटक), गोपाल अग्रवाल (शहर प्रमुख), दीपक बगाडे (उपशहर प्रमुख) और रुपेश मोरे (युवासेना शहर प्रमुख) की प्रमुख उपस्थिति में छत्रपती शिवाजी महाराज चौक बस स्टॉप, दर्यापुर पर प्रातः 11 बजे विरोध प्रदर्शन किया गया.
इस समय महिला कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत स्वर में केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच आयोजित करने की कड़ी निंदा की. इस दौरान महिलाओं की भारी उपस्थिति ने इस आंदोलन को अमरावती जिले का सबसे बड़ा और सफल आंदोलन बना दिया. विशेष रूप से उपस्थित कार्यकर्ताओं में ग्राम पंचायत सदस्य येवदा भावना सोलंके, पूजा रामावत, उपशहर प्रमुख सुनीता मांडवे, संगीता चवळे, संगीता बनारसे, पद्मा खरपकर, ज्ञानेश्वरी वानखड़े, रिया अग्रवाल, भावना शेंडोकर, रत्ना माटे, किरण आसोले, वैशाली नेरकर, पल्लवी बोंद्रे, पुष्पा गाढवे, रेखा पराये, सिंधू बगाडे, रेखा धुमाले, सुनंदा खांदे, सुनीता शर्मा, चंदा जुनघरे, अश्विनी कलसकर, छाया कलसकर, शालिनी कलसकर, विद्या बयस, संजीवनी निमावत, प्रतिभा कावने, मीरा चुटे, सविता बयस, चंदा फुनघसे, सुमन सोनालेकर, सुलोचना दावेदार, रश्मी मालवे, प्रमिला मालवे, दुर्गा सोलंके, वंशिका सोलंके, रुखमा गायगोले, तुलसा सोलंके, सुरेखा थोटे, प्रेमादेवी रामावत, पद्मा कडू, तनिषा शर्मा, मनिषा कडू, शालू कळसकर, साथ ही पुरुष कार्यकर्ता योगेश कावडकर, सतीश बनारसे, शुभम पारडे, पेंटर सावले भी उपस्थित थे.





