शिवसेना उबाठा ने शुरु की मनपा चुनाव की तैयारी

नए व पुराने शिवसैनिक साथ मिलकर ‘मशाल’ जलाने की तैयारी में

* महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने संभावित प्रत्याशियों की सूची की जारी
अमरावती /दि.23- आगामी अमरावती महानगरपालिका चुनाव की पृष्ठभूमि में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट ने तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी के पुराने और नए नेतृत्व को चुनावी मैदान में उतारने की रणनीति पर काम किया जा रहा है. ‘मशाल’ चुनाव चिन्ह के तहत संगठनात्मक स्तर पर गतिविधियां तेज हो गई हैं.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए शिवसेना उबाठा के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने बताया कि, मनपा चुनाव हेतु पार्टी के संभावित उम्मीदवारों में प्रदीप बाजड, प्रवीण हरमकर, अर्चना धामणे, जयश्री कुर्‍हेकर, रामा सोलंके, संजय शेटे, संजय गव्हाले, मयुरा सागर ढोके (विखे पाटील), वैशाली विधाते, पंजाबराव तायवडे, अतुल सावरकर, सुषमा काकडे, सचिन ठाकरे, आदित्य ठाकरे, मयूर गव्हाणे, चैतन्य काले, कुचीन कैथवास, शारदा गोंडाने, अनिल सोनटक्के और पंकज चौधरी के नामों की चर्चा है. इसके साथ ही पार्टी नेतृत्व अनुभवी नेताओं के साथ-साथ नए चेहरों को मौका देकर हर प्रभाग में मजबूत उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. स्थानीय मुद्दों, नागरिक सुविधाओं और शहर विकास को केंद्र में रखकर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई जा रही है.

Back to top button