शिवसेना उबाठा के इच्छुक उम्मीदवारों के साक्षात्कार 27 को

अमरावती/दि.24-आने वाले अमरावती महापालिका के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कसी है. शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट ने भी अपनी जोरदार तैयारी शुरु कर दी है. शिवसेना उबाठा ने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन भरकर लेने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है. सभी इच्छुक उम्मीदवारों के साक्षात्कार शनिवार 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शिवसेना भवन, राजापेठ में होंगे. जिन-जिन इच्छुकों ने उम्मीदवारी आवेदन भरे होंगे, उन्होंने समय पर उपस्थित रहने संबंधि संगठन ने सूचित किया है. शिवसेना उबाठा की चयन समिति के अध्यक्ष पूर्व सांसद अनंत गुढे, उप नेता सुधीर सूर्यवंशी, विधायक गजानन लवटे, जिला प्रमुख मनोज कडू, जिला प्रमुख नरेंद्र पडोले, नानाभाउ नागमोते, प्रदीप बाजड, अभिजीत ढेपे, आसावरी देशमुख, प्रतिभा बोपशेट्टी, मनीषा टेंबरे, सागर देशमुख, लक्ष्मी शर्मा व अन्य नेताओं की उपस्थिति में साक्षात्कार लिए जाएंगे. इच्छुकों ने अधिक जानकारी के लिए 9665404660, 9766591426 इस नंबर पर संपर्क करने कहा गया है. अमरावती महानगर के सभी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पक्ष के मशाल इस चिह्न पर अमरावती मनपा चुनाव लडने इच्छुकों ने साक्षात्कार में सहभागी होने का आवाहन शिवसेना जिला प्रमुख पराग गुडधे, शहर प्रमुख प्रवीण हरमकर, शहर प्रमुख संजय शेटे ने किया है.





