अकोला में शिवसेना उबाठा 36 सीटें लडेगी

कांग्रेस के हिस्से में केवल 8 सीटें

* जिला परिषद के वास्ते आघाडी का सीट बंटवारा
अकोला/ दि.19- कहा जा रहा है कि लंबे समय से प्रलंबित मिनी मंत्रालय के चुनाव पालिका चुनाव के साथ या पहले कराए जा सकते हैं. ऐसे में यहां महाविकास आघाडी की रणनीति तय करने शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें जिला परिषद के लिए गठजोड तय करते हुए शिवसेना उबाठा द्बारा 36 सीटों पर चुनाव लडने का निर्णय किया गया. कांग्रेस 8 और राकांपा शरद पवार 8 स्थानों पर भाग्य आजमायेगी.
आघाडी सूत्रों ने यह जानकारी देेते हुए बताया कि बैठक में शिवसेना उबाठा के उपनेता तथा विधायक नितिन देशमुख, जिला प्रमुख गोपाल दातकर, कांग्रेस विधायक साजिद खान पठान, जिलाध्यक्ष अशोक अमानकर, राष्ट्रवादी जिलाध्यक्ष संग्राम गावंडे और पदाधिकारी मौजूद थे. पिछले जिला परिषद चुनाव के नतीजों के आधार पर गठजोड तय होने की जानकारी दी गई. 52 स्थानों पर गठबंधन तय करते हुए आघाडी की यह दूसरी बैठक रही. गत चुनाव में निर्वाचित सदस्यों की संख्या, दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन से दल के उम्मीदवार को वोट मिले, यह समीकरण ध्यान में रखकर सीटों का बँटवारा किए जाने की जानकारी दी गई.
पिछली बार उबाठा के 14 सदस्य
जिला परिषद चुनाव मे शिवसेना उबाठा पिछली बार अकेले लडी थी. जबकि कांग्रेस और राष्ट्रवादी की उस समय भी आघाडी थी. शिवसेना उबाठा के 14 उम्मीदवार विजयी होकर मिनी मंत्रालय सदन में पहुंचे थे. कांग्रेस और राकांपा के चार- चार सदस्य चुने गये थे. उसी प्रकार 20 स्थानों पर शिवसेना उबाठा ने दूसरे नंबर के वोट प्राप्त किए थे. दो जगह शिवसेना का धनुष्य बाण तीसरे स्थान पर एवं कांग्रेस और राकांपा चौथे स्थान पर रही थी. इसलिए 36 सीटों पर शिवसेना चुनाव लडेगी. कांग्रेस और राकांपा को आठ -आठ स्थान चुनाव लडने के लिए दिए जा रहे हैं. शिवसेना उबाठा का यह प्रस्ताव रहने की जानकारी दी गई.

Back to top button