शिवाजी का सत्कार समारोह परसों
कुलगुरू मुख्य अतिथि

* होगा गुणवंत प्राचार्य और विद्यार्थियों का सत्कार
अमरावती / दि. 2 – श्री शिवाजी शिक्षा संस्था ने गुरूवार 4 सितंबर को सुबह 11.30 बजे गुणवंत प्राचार्य, मुख्याध्यापक, अध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और विद्यार्थियों का सत्कार समारोह संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन उर्फ भैया साहब देशमुख की अध्यक्षता एवं कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते के हस्ते आयोजित किया है. एक हिसाब से इसे शिक्षक दिवस का समारोह भी कहा जा सकता है. कार्यक्रम में शिक्षा उप संचालक नीलिमा टाके गुल्हाने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगी.
मातोश्री विमलाताई देशमुख सभागार शिवाजी नगर में होनेवाले समारोह में सभी से यथासमय उपस्थित रहने का आवाहन उपाध्यक्ष एड. गजानन पुंडकर, एड. जयवंत पाटिल, केशवराव मेटकर, कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, सचिव डॉ. वि. गो. ठाकरे और पदाधिकारियों ने किया है.





