कल से प्रारंभ होगा शिवधारा झूलेलाल चालिहा

अमरावती/दि.15-सिंधु नगर स्थित पूज्य शिवधारा आश्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से भक्ति भाव से शिवधारा झूलेलाल चालिहा आध्यात्मिक रूप से मनाया जाएगा. शिवधारा झूलेलाल चालिया 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज जी की असीम कृपा से एवं परम पूज्य संत श्री डॉ संतोष देव जी महाराज जी के पावन सानिध्य में 16 जुलाई सुबह 9:00 बजे पाठ साहिब आरंभ श्री गुरु ग्रंथ साहिब, शिव महापुराण, श्री रामायण, श्रीमद भागवत महापुराण, श्री शिवधारा अमृतवाणी, अखंड ओम नमः शिवाय का जप पाठ आरंभ के उपरांत विशेष सत्संग बहराणा साहब सिंधियों के ईष्ट देवता भगवान झूलेलाल साइन की कथा पंजड़ा आरती, रात 9:30 से 11:00 बजे तक पूज्य शिवधारा आश्रम रामपुरी कैंप में शिवधारा झूलेलाल चालिहा बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. सत्संग स्थल नानकानी धर्मशाला रामपुरी कैंप में रहेगा.
पूज्य शिवधारा आश्रम सिंधु नगर में प्रतिदिन सत्संग आरती कथा पंजडा का समय सुबह 9 से 10:30 शाम 6:00 से 7:30 रामपुरी कैंप में रात 9:30 से 11 शिवधारा झूलेलाल चालिहा पूज्य शिवधारा आश्रम सिंधु नगर, पूज्य शिवधारा आश्रम रामपुरी कैंप, शिवधारा आश्रम अकोला, शिवधारा आश्रम परतवाड़ा, उल्हासनगर ,नांदुरा ,यवतमाल आदि शहरों में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. शिवधारा परिवार सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन करता है श्रावण मास के चातुर्मास के इस पावन मौके पर झूलेलाल चालिहा महोत्सव में आकर सत्संग ,सेवा कर अपना भाग्य बनाएं.

Back to top button