युवक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद का जिम्मा शिवराज मोरे को

पद को लेकर चल रहा विवाद हुआ खत्म

नागपुर/दि.2 – युवक कांग्रेस में जमकर चल रही गुटबाजी को खत्म करने हेतु युकां प्रदेशाध्यक्ष पद का जिम्मा शिवराज मोरे को सौंपा गया है. युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब ने गत रोज ही इसकी घोषणा की. युवक कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष कृणाल राऊत का कार्यकाल पूरा हो चुका था. जिसके चलते राऊत की कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी में महासचिव पद पर नियुक्ति की गई थी और उसी समय यह संकेत मिल गया था कि, युवक कांग्रेस को जल्द ही नया प्रदेशाध्यक्ष मिलेगा.
सातारा जिले के कराड क्षेत्र से वास्ता रखनेवाले शिवराज मोरे ने एनएसयूआई के जरिए राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया था और वर्ष 2010 से 2014 तक वे एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष भी थे. जिसके बाद उन्होंने एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव के तौर पर काम करने के साथ-साथ युवक कांग्रेस में उपाध्यक्ष व कार्याध्यक्ष के तौर पर भी जिम्मा संभाला था और एक बार युवक कांग्रेस के अध्यक्षपद का चुनाव भी लडा था. वहीं दूसरी ओर कृणाल राऊत के अध्यक्षीय कार्यकाल दौरान युवक कांग्रेस में बडे पैमाने पर अंतर्गत गुटबाजी देखी जा रही थी. जिसके चलते 60 पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था. उस समय निलंबित पदाधिकारियों ने राऊत के खिलाफ कार्रवाई की मांग दिल्ली पहुंचकर उठाई थी. जिसके चलते शिवराज मोरे को कार्याध्यक्ष नियुक्त करते हुए असंतुष्ट गुट को आधार दिया गया था. इस दौरान कृणाल राऊत का कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत उन्हें समयावृद्धि दी गई थी. लेकिन हमेशा की गुटबाजी को देखते हुए राऊत को पदमुक्त कर प्रदेश कांग्रेस में महासचिव नियुक्त किया गया और उनके स्थान पर युवक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद पर शिवराज मोरे की नियुक्ति करते हुए संगठन में आपसी गुटबाजी को खत्म करने का प्रयास किया गया.

Back to top button