चिखलदरा के ग्राम शहापुर में मनाया जाएगा शिवरात्रि सप्ताह

कल शिव मंदिर से निकलेगी भव्य शोभायात्रा

* राजूभाउ नंदनवार का बरसों से आयोजन
* पूरे सप्ताह भर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
* 28 को रुद्राक्ष वितरण
चिखलदरा/दि.19-चिखलदरा के समीपस्त बसे शहापुर गांव में प्रसिद्ध शिव मंदिर भक्तों का आस्था स्थल है. इस मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी शिवरात्रि महोत्सव सप्ताह का आयोजन किया है. जिसमें गुरुवार 20 फरवरी से 28 फरवरी तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे. 20 को सुबह 9 बजे भव्य शोभायात्रा निकलेगी. यह शोभायात्रा भजन, दिंडी के साथ नगर भ्रमण करेंगी. शोभायात्रा मंदिर में पहुंचने के बाद रामकथा की शुरुआत होगी, रामकथा 27 फरवरी तक चलेगी उसीप्रकार रोजाना रात 10 बजे तक भजन संध्या कार्यक्रम होगा. जिसमें सोनीमहाराज दामजी पुरा मोहरा (म.प्र), श्री गुरुदेव सेवामंडल चिखलदरा, शहापुर, मोथा, लोनाझरी, मसोंडी देवगाव, पांढरी, सलोना, जामली, आलाहडोह की भजन मंडली सहभागी होंगी.
कथा वाचक आचार्य भागवत सुमन पू.पं.श्री. विष्णुपुरीजी महाराज की सुमधुर वाणी में संगीतमय श्री रामकथा का वाचन होगा. साथही 26 फरवरी को स्व. बापूरावजी व स्व. तुलसाबाई नंदनवार की स्मृति में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में सुयश हॉस्पिटल अमरावती के डॉ. सावदेकर, डॉ. भूषण जयस्वाल, डॉ. योगेश सावदेकर, डॉ. ऋषिकेश सावदेकर, डॉ. यश बोंडे, डॉ. वैभव निनावे, डॉ. दिव्या पोपटानी उपस्थित रहेंगे. शिविर में आंखों की जांच, नि:शुल्क दंत जांच, डॉ. अबरार द्वारा की जाएगी. उसी प्रकार डॉ.बरमा परतवाडा द्वारा 26 फरवरी को नि:शुल्क रक्तगुट जांच की जाएगी. उक्त शिविरों का ज्यादा से ज्यादा लोगों लाभ लेने की अपील नंदनवार परिवार ने की है.
* यज्ञ व होमपूजा 26 को
विभिन्न कार्यक्रम अंतर्गत शिवरात्रि सप्ताह में 26 फरवरी को शाम 7.30 बजे यज्ञ व होम पूजा की जाएगी. इसके उपरांत 27 को काले का कीर्तन तथा महाप्रसाद का आयोजन किया है. जिसमें तहसील समीपस्त के 10 से 15 गांव के भक्तगण लाभ लेते है. 28 फरवरी को रुद्राक्ष का वितरण भी शिव मंदिर शहापुर में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कई मान्यवरों की उपस्थिति रहेंगी, यह जानकारी राजूभाउ नंदनवार ने दी.
* इनकी रहेंगी उपस्थिति
शिवरात्रि महोत्सव में सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, विधायक केवलराम काले, रवि राणा, सुलभा खोडके, प्रवीण पोटे, पूर्व विधायक बच्चू कडू, दिनेश बुब, विजया सोमवंशी, आनंदराव अडसुल, जगदिश गुप्ता, प्रभुदास भिलावेकर, सहित कई मान्यवर उपस्थित रहेंगे.

Back to top button