दर्यापुर में शिवसेना ने निकाली भव्य तिरंगा रैली

गोपाल पाटिल अरबट ने किया नेतृत्व

* भारत माता की जय….उद्घोष की सर्वत्र गूंज
दर्यापुर/दि.24-पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को और आतंकी ठिकानों का खात्मा करने वाले भारतीय सुरक्षा दल के अदम्य साहस का सम्मान करने के लिए देशभर में तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत दर्यापुर शहर में जे. डी. पाटिल महाविद्यालय से लेकर छत्रपति श्री शिवाजी महाराज चौक तक तिरंगा रैली निकाली गई. तहसील शिवसेना की ओर से जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट के नेतृत्व में भव्य बाइक रॅली निकाली गई. रैली दौरान भारत माता की जय…!वंदे मातरम..! उद्घोष से संपूर्ण परिसर गूंज उठा था. इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने सीमा पर तैनात सैनिकों का प्रोत्साहन और उनका मनोबल बढाने तथा उनके शौर्य का सम्मान किया और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. रैली में जिलाप्रमुख गोपाल अरबट सहित संपर्कप्रमुख रवींद्र गणोरकर, सुनील डिके, महेंद्र भांडे, तुषार चौधरी, छाया निचल, गणेश लाजुरकर, मनोज गव्हाने, रवि पवार, योगेश मोपारी, गणेश गावंडे, वैभव भांडे, योगेश बुंदे, अतुल सगणे, विलास साखरे, गोपाल तराल, सोपान वडतकर, नागोराव केणे, पंकज रेखे, शरद गावंडे, मनोहर येवले, संजय राणे, निरज नागे, गजानन चादुंरकर, सुंशात पाचपोहे, निलेश सगणे, वहिद देशमुख, अभिजित प्रांजले, गौरव पाटिल, भावना बोंडे, दीपा कोकाटे, सीमा जाने, वैशाली निचल, मीना भुजाडे, अंजु काकड, शरद अलोने, चेतन कावरे, गोपाल काठोले, संजय राणे, रवींद्र तुपसुंदर, जय मात्रे, राहुल सांगोले, स्वप्निल घोगरे, निलेश सगणे, शुभम बायस्कार, श्रीजित सुरजुसे, शरद अलोने, स्वप्निल मात्रे, शिवशंकर अरबट, सचिन कोरडे, विनय गावंडे, दीपक एकादशे, सुमित अरबट, किसन तायडे, विशाल पोरे, शाम साखरे, नागेश कांबे, अक्षय बोंडे, सोनु गावंडे, चेतन कावरे, सुमित ठाकरे, शरद अरबट, अक्षय आठवले, गोकुल चादुंरकर, धीरज निंबेकर, शांताराम तिजारे, नारायण गावंडे, हेमंत उमाले, राहुल भुंबर, प्रज्वल गुल्हाने, सागर गेठे शामिल हुए.

Back to top button