जिले में शिवसेना शिंदे हुई और मजबूत
प्रीति बंड बनी उपनेता

* समर्थकों में हर्ष की लहर
अमरावती/ दि. 20-शिवसेना शिंदे गट ने आज जिले की प्रमुख नेता प्रीति संजय बंड को उपनेता मनोनीत किया है. जिससे माना जा रहा है कि जिले में शिवसेना मजबूत हो गई है. पिछले माह धुरंधर लीडर जगदीश गुप्ता को भी विभागीय संयोजक बनाया गया था. ऐसे में प्रीति बंड की नियुक्ति शिवसैनिकों में उत्साह का संचार कर गई है. आगामी रविवार शिवसेना की ओर से जोरदार-+-रखी गई है. जिसमें पार्टी का जोशो खरोश दिखाई देगा.
* समर्थक प्रसन्न, बधाई का तांता
प्रीति बंड की पार्टी में उपनेता के रूप मेें नियुक्ति से जिले के शिवसैनिक और पदाधिकारी काफी खुश हो गये हैं. सबेरे उनकी नियुक्ति का समाचार आते ही श्री कॉलोनी स्थित निवासस्थान पर समर्थकों ने बडी संख्या में पहुंचकर प्रीति बंड को बधाई और शुभकामनाएं दी. सैकडों की संख्या में पदाधिकारी और समर्थक बंड निवास पर पुष्पगुच्छ तथा मिठाईयां लेकर पहुंचे थे. स्वयं प्रीति बंड बडी आल्हादित नजर आयी.
* 3 तहसीलों पर विशेष ध्यान, शिंदे का माना आभार
तीन बार के विधायक रहे दिवंगत संजय बंड की पत्नी प्रीति बंड ने अपनी नियुक्ति पर आनंद व्यक्त किया. अमरावती मंडल से तात्कालिक प्रतिक्रिया में वे भाव विभोर दिखाई दी. उन्होंने कहा कि नियुक्ति के लिए वे पक्ष के अध्यक्ष तथा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उद्योग मंत्री उदय सामंत, मंत्री संजय राठोड, केन्द्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव, आशीष जायस्वाल आदि के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करना चाहती है. उसी प्रकार जिले के भी सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सहयोग की अपेक्षा रखती है. प्रीति बंड ने कहा कि अमरावती में पार्टी को सुद़ृढ करना उनका ध्येय होगा. उन्होंने कहा कि तीन तहसीलों तिवसा, बडनेरा और दर्यापुर में शिंदे सेना को मजबूत करना, अपराजेय करना उनका लक्ष्य होगा. पार्टी के असंख्य कार्यकर्ताओं को साथ लेकर काम करना होगा. प्रीति बंड ने विधानसभा के दो चुनाव लडे हैं. उन्होंने कहा कि जिला परिषद और महापालिका चुनाव के लिए उनकी तैयारी चल रही थी. अब पार्टी ने उन पर भरोसा रख उपनेता की जिम्मेदारी दे दी है. निश्चित ही निकाय चुनाव में शिंदे सेना बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि गांव- गांव में शिवसेना मजबूत है. इसलिए जिला परिषद हो या पंचायत समिति पार्टी के पास मजबूत, प्रभावी नेतृत्व उपलब्ध है. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र बडनेरा में महापालिका की दृष्टि से पार्टी को सुदृढ बनाने का मानस भी व्यक्त किया. महायुति के मिलकर चुनाव लडने की परिस्थिति के बारे में कहा कि वरिष्ठ जो निर्णय करेंगे, उसके मुताबिक कार्य होगा.





