शिवसेना उबाठा ने सजाया प्रतिकात्मक डान्स बार
राजकमल चौक पर शिवसैनिकों ने किया अनूठा निषेध आंदोलन

* नकली नोटों की वर्षा करते हुए किया सरकार का निषेध
अमरावती/दि.11 – शिवसेना उबाठा की महानगर शाखा द्वारा आज स्थानीय राजकमल चौक में प्रतिकात्मक डान्स बार सजाते हुए गृह राज्यमंत्री योगेश कदम व रामदास कदम के छायाचित्रों पर नकली नोटों की बारिश की गई और ‘नाच कदम नाच’ की नारेबाजी करते हुए गृह राज्यमंत्री योगेश कदम के पुतले को राजकमल चौराहे पर गाजेबाजे के साथ घुमाया गया. साथ ही साथ प्रतिकात्मक डान्स बार को ‘योगेशभाऊ का डान्स बार’ का नाम देते हुए अनूठे ढंग से निषेध प्रदर्शन किया गया.
शिवसेना उबाठा के जिला प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्वतले हुए इस आंदोलन में मनोज कडू, नरेंद्र पडोले, आसावरी देशमुख, प्रदीप बाजड, प्रतिभा बोपशेट्टी, मनिषा टेंभरे, ज्योति औगड, वर्षा भोंडे, जयश्री कुर्हेकर, वैशाली विधाते, वंदना घुगे, प्रफुल भोजने, डॉ. निर्मल, नितीन हटवार, प्रदीप वडतकर, अश्विन नागे, नरेंद्र फिसके, शुभम सपाटे, शैलेश पांडे, गुजरात फिसके, शंकरराव भेटालू, प्रकाश रताले, विजय खेसे, ऋषिकेश सगने, विनोद काले, प्रकाश रताले, संतोष श्रीनाथ, शिचरण नवलकर ,विशाल महेंगे, टिल्लू तिवारी, इब्री शहा, सागर वाटाणे, टिल्लू शर्मा, आशिष वाटाणे, मनोहर कोथलकर, पवन बदरके, राजकुमार मते, बंडू यादव, डॉ. बेलसरे, प्रफुल्ल भोजने, प्रमोद कोहडे, गोपाल मोकलकर, संतोष गावंडे, शरद पाटील बोदडे, बंडू साउथ, नरेश वानखडे, मुकिंदा ठाकरे, ओंकार काले, घनश्याम शिंगरवडे, गब्बर भाई पठान, संजय होले, बालासाहेब राणे, पंकज पिंपलकर, डॉ. प्रमोद कठाले, नाना देऊलकर, सुरेश जुनघरे, संदीप कणसे, सुनील कोंडे, प्रवीण हरमकर, विजय ठाकरे, सचिन ठाकरे, रामा सोलंके, अतुल सावरकर, जयंत इंगोले, प्रमोद धानोकर, वैभव मोहोकर, शिवराज चौधरी, दिलीप काकडे, संजय गोंडाणे, शकीलभाई, विनोद शर्मा, नरेंद्र शेलके, डॉ. गिरी, बाला सावरकर, बाला तलोकर, बाल्या शेलके, विनोद शर्मा आदि शिवसैनिक सहभागी हुए थे.





