शिवसेना उबाठा की जायजा बैठक व नियोजन सम्मेलन
महिला आघाडी ने सांसद अरविंद सावंत का किया सत्कार

दर्यापुर/दि.18 – शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी की ओर से जिला परिषद, पंचायत समिती, महानगर पालिका व नगर परिषद जायजा व नियोजन सम्मेलन का आयोजन रविवार 13 जुलाई को सुबह 10 बजे शासकीय विश्रामगृह, अमरावती में किया गया था. इस सम्मेलन में प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में शिवसेना नेता-सांसद अरविंद सावंत, प्रमुख अतिथि शिवसेना उपनेता तथा बालापुर विधान सभा विधायक नितीन बाप्पू देशमुख, दर्यापुर विधानसीाा के विधायक गजानन लवटे उपस्थित थे. इस सम्मेेलन में सांसद अरविंद सावंत ने सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को शिवसेना को मजबूत करन का आह्वान किया. इस समय महिला आघाडी की ओर से सांसद अरविंद सावंत का सत्कार व स्वागत किया गया. इस अवसर पर शिवसेना महिला आघाडी सहसंपर्क प्रमुख प्रतिभा बोपशेट्टी, समन्वयक आसावरी देशमुख, महिला आघाडी अमरावती जिलाप्रमुख अलका निलेश पारडे, महिला आघाडी अंजनगाव तालुका प्रमुख संगीता तुरखडे, अंजनगाव शहर प्रमुख वर्षा भोंडे की उपस्थित रही. सम्मेलन का आयोजन अमरावती जिलााप्रमुख पराग गुडधे, मनोज कडू व नरेंद्र पडोले ने किया.





