शिवशाही बस व ट्रक की टक्कर
मुंबई के वृद्ध की मौत, 10 यात्री घायल

माणगांव/दि.28 – माणगांव से 1 किलो मीटर कलमजे पुल के समीप बुधवार को मुंबई- मालवण शिवशाही बस और सीएनजी सिलेंडर भरकर ले जा रहे ट्रक की टक्कर हो गई.जिसमें मुंबई के वृद्ध की मौत हो गई और 10 यात्री घायल हो गए मृतक वृद्ध का नाम श्याम सुंदर गावंडे (85 विक्रोली मुंबई) बताया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई से मालवण की ओर जा रही शिवशाही बस (एमएच 09 ईएम, 9074) व माणगांव की ओर से आनेवाले ट्रक की शाम 7.15 बजे कलमजे पुल समीप टक्कर हो गई. इस दुर्घटना मेे दोनों वाहनोे का नुकसान हुआ. इस घटना की जानकारी मिलते ही माणगांव पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक निवृत्ती बोर्हाडे ट्राफीक पुलिस और अपने सहयोगी के साथ घटना स्थल पहुंचे और घायलों कों माणगांव के उपजिला अस्पताल मेे उपचार के लिए दाखिल किया इस दुर्घटना के चलते मुंबई- गोवा महामार्ग कुछ समय के लिए बाधित हुआ.
घायलो के नाम
अंकुश मेस्त्री (54, आजरा मालवन), शशिकांत तावडे (72, पन्हांले जिला रत्नागिरी), प्रशांत राज शिर्के ( 40, शिंदेवाडी कोडमला), सुप्रिया मोरे (55, विक्रोली मुंबई), प्रतिभा नागवेकर (59, संगमनेर), आर्या मयेकर (38 संगमेश्वर), अक्षता पोलंवणकर (40), दीपाली मोकल (30 ,आमटेम जि. रायगड), आयशा मयेकर (6 संगमेश्वर जि. रत्नागिरी),





