सडक हादसे में घायल शे. बब्बू की इलाज के दौरान मौत

23 अक्तूबर को कामूंजा फाटे पर हुआ था हादसा

* टेम्पो ट्रैवलर ने पीछे से दुपहिया को मारी थी टक्कर
* दुपहिया पर सवार दो युवक हुए थे घायल
अमरावती/दि.25 – विगत 23 अक्तूबर को वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत परतवाडा रोड पर कामुंजा फाटे के पास घटित सडक हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए दो युवकों में से शेख बब्बू नामक युवक की आज इलाज के दौरान जिला सामान्य अस्पताल में मौत हो गई.
बता दें कि, विगत 23 अक्तूबर को रोहन सवई अपनी दुपहिया पर बैठकर कहीं जा रहा था, जिससे शेख बब्बू ने लिफ्ट मांगी थी और वे दोनों दुपहिया पर सवार होकर थोडा आगे बढे ही थे कि, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टेम्पो ट्रैवलर वाहन क्रमांक एमएच-13/एएक्स-0714 ने इस दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी थी. इस हादसे में बुरी तरह से घायल रोहन सवई व शेख बब्बू को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें शेख बब्बू की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में वलगांव पुलिस ने टेम्पो ट्रैवलर के चालक रोहित रमेश तडस को गिरफ्तार किया है.

Back to top button