नागपुर में फायरिंग, वृध्द ने भतीजे को मारी गोली
प्रॉपर्टी विवाद में बडे सबेरे झगडा

नागपुर/ दि. 23 – हिंगणा थाना अंतर्गत गुमगांव में आज सबेरे 8 बजे के दौरान प्रॉपर्टी विवाद में 80 साल के व्यक्ति ने तडातड दो राउंड फायर कर दिए. जिसमें उनका भतीजा और उसका साथी युवक जख्मी हो जाने का समाचार है. इन सभी के बीच संपत्ति को लेकर कई दिनों से विवाद चलने की जानकारी हिंगणा पुलिस ने दी और बताया कि आज सुबह पार्किंग की जगह को लेकर विवाद हुआ तथा बात इतनी बढ गई कि 80 वर्ष के ज्ञानेश्वर ने अपने भतीजे प्रवीण पर फायरिंग कर दी. प्रवीण के साथ उसका मित्र भी घायल हुआ है. घटना से एरिया में सनसनी मची.





