मार्केट में बढेगी खरीदारी, 40 हजार कर्मियों को नया डीए
42 हजार पेंशनर्स को भी लाभ

* सोना- चांदी, कपडा, बर्तन, उपकरण सभी बाजार को आशा
अमरावती/ दि. 21- अगले सप्ताह के गणेशोत्सव और गौरी महालक्ष्मी पर्व के साथ शुरू हो रहे त्यौहारी सीजन हेतु की गई व्यापारियों की खरीदारी रंग लानेवाली है. सरकार ने जिले के 40 हजार कर्मियों को नये प्रावधान के अनुसार महंगाई भत्ता अर्थात डीए देने की घोषणा और कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके अलावा अगस्त महीने के वेतन के साथ 7 महीने की फर्क की राशि भी कर्मचारियों को प्राप्त होनेवाली है. जिससे मार्केट में जमकर खरीदी की आशा व्यापारी वर्ग व्यक्त कर रहा है. पोला का पर्व कल और परसों मनाया जाना है. जिसके बाद गणपति का उत्सव रहने से सभी क्षेत्र में तगडे कारोबार की आशा जताई जा रही है. प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि 42 हजार पेंशनर्स को भी शासन ने भुगतान करने के आदेश दे दिए हैं.
* क्या कहते हैं नियम
महंगाई भत्ता अर्थात डीए शासकीय कर्मचारी और पेंशनर्स को दिया जाता है. यह उस कर्मचारी के वेतनमान पर आधारित होता है. सरकार सतत महंगाई भत्ता बढाती आ रही है. राज्य शासन ने गत 1 जनवरी 2025 से लागू करते हुए महंगाई भत्ता 53 से बढाकर 55% कर दिया. जिससे 7 महीनों का 2% का फर्क जोडकर महंगाई भत्ता अगले माह के वेतन के साथ दिया जायेगा. ऐन त्यौहारी सीजन में सरकारी कर्मियों के हाथ में रकम आने से गौरी गणपति, नवरात्रि और दशहरा आदि त्यौहार की मार्केट में जमकर ग्राहकी होनी है.





