तुमसे पूछकर युति का निर्णय करुंगा क्या?
मीडिया पर भडके राज ठाकरे

मुंबई /दि.16- राज ठाकरे द्वारा जल्द ही उद्धव ठाकरे के साथ युति की जाएगी, इस आशय की खबरे कुछ प्रसार माध्यमों द्वारा प्रकाशित की गई थी. जिसे लेकर अपना रोष जताते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि, उन्होंने अनौपचारिक बातचीत में भी कभी ऐसा नहीं कहा. लेकिन इसके बावजूद कुछ प्रसार माध्यमों द्वारा मनमाने तरीके से बेसिर-पैर की की खबरे प्रसारित की गई. इस तरह की पत्रकारिता पर सवालिया निशान उठाने के साथ ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मीडिया से प्रतिप्रश्न किया कि, क्या उन्होंने मीडिया के साथ बैठकर किसके साथ युति करनी है और किसके साथ नहीं, इस बारे में चर्चा करनी चाहिए तथा मीडिया की सलाह पर अपने राजनीतिक निर्णय लेने चाहिए.
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के जरिए यह भी कहा कि, मीडिया जो कुछ भी सोचती है, उन शब्दों व वाक्यों को उनके हवाले से प्रसारित कर देती है. इसे किसी भी लिहाज से पत्रकारिता नहीं कहा जा सकता. जो बोला ही नहीं गया है, उसे मीडिया द्वारा खबर बनाकर प्रसारित कैसे किया जा सकता है.





