‘उस’ मृत्यु प्रमाणपत्र मामले में मनपा के सभी क्षेत्रीय अधिकारियों के नाम ‘शोकॉज’
पांचों जोन के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित डेटा ऑपरेटरों के बयान किए जा रहे दर्ज

* सोमवार तक दिया गया समय, फिर पुलिस में दर्ज कराई जाएगी शिकायत
अमरावती/दि.13 – 8 अक्तूबर 2022 को जिला सामान्य अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुए चांदुर बाजार तहसील निवासी गणपत सकाराम अकोलकर नामक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाणपत्र अब तीन वर्ष बाद विगत 10 सितंबर 2025 को जारी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आते ही मनपा प्रशासन में अच्छा-खासा हडकंप मचा हुआ है और मनपा प्रशासन ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच-पडताल करने हेतु तमाम आवश्यक कदम उठाने भी शुरु कर दिए है. जिसके तहत कल दिनभर के दौरान मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा सहित अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक ने पांचों जोन के क्षेत्रीय अधिकारियों व मनपा के डेटा ऑपरेटरों के साथ बैठक लेकर इस बारे में जानकारी हासिल करनी चाही. साथ ही साथ इस मामले को लेकर पांचों जोन के जन्म-मृत्यु विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम ‘शोकॉज’ नोटिस जारी कर उनसे सोमवार की शाम तक जवाब मांगा है. जिसके उपरांत इस मामले को लेकर बाकायदा पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी भी की जा रही है.
इसके साथ ही मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा व अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक के निर्देश पर मनपा के जन्म-मृत्यु विभाग की उपनिबंधक प्रतिभा आत्राम ने यह चेतावनी भी जारी की है कि, यदि तय अवधि के भीतर सभी क्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों सहित डेटा ऑपरेटरों की ओर से लिखित तौर पर संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होते है, तो संबंधितों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने के साथ ही उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी की जा सकती है. ऐसे में इस समय मनपा के जन्म-मृत्यु पंजीयन विभाग में गणपत सकाराम अकोलकर नामक व्यक्ति के मृत्यु प्रमाणपत्र की वजह से अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर 12 बजे सबसे पहले मनपा की अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक ने मनपा के सभी क्षेत्रीय अधिकारियों व डेरा ऑपरेटरों की बैठक लेते हुए सभी से एक-एक कर इस बारे में जानकारी मांगी, लेकिन किसी ने भी गणपत अकोलकर नामक व्यक्ति के नाम पर मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने की बात स्वीकार नहीं की. ऐसे में मनपा की अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक ने पांचों जोन के जन्म-मृत्यु विभागों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज अपने सामने पेश करने के निर्देश जारी किए, ताकि यह पता लगाया जा सके कि, किस व्यक्ति ने किस ऑपरेटर के पास बैठकर उक्त मृत्यु प्रमाणपत्र हासिल किया था. फूटेज के जरिए यह बात स्पष्ट होते संबंधित डेटा ऑपरेटर व जोन के क्षेत्रीय अधिकारी पर कार्रवाई की जांच गिरना तय है.
इसी बीच मनपा के जन्म-मृतु पंजीयन विभाग की उपनिबंधक प्रतिमा आत्राम गुरुवार दोपहर राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंची थी, जहां पर पुलिस ने उन्हें सबसे पहले मनपा स्तर पर विभागीय जांच कर उक्त जांच की रिपोर्ट मनपा के अधिकृत लेटरहेड पर लिखकर लाने और फिर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. जिसके बाद प्रतिभा आत्राम ने इस बारे में अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक व स्वास्थ अधिकारी डॉ. विशाल काले से बात की. पश्चात मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा के निर्देश पर गत रोज तीन अलग-अलग बैठके लेते हुए सभी क्षेत्रीय अधिकारियों व डेटा ऑपरेटरों सहित पांचों जोन के जन्म-मृत्यु विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर उन सभी को अपना जवाब सोमवार तक पेश करने हेतु नोटिस जारी की गई.





