जेल के अधिकारी- कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

अनेक पर लटकी कार्रवाई की तलवार

* मामला मध्यवर्ती कारागृह में मोबाईल मिलने का
अमरावती /दि.13 – अमरावती सेंट्रल जेल में कैदियों के पास से मोबाईल पाए जाने को लेकर जेल प्रशासन विवादों में घिरा हुआ हैं. इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए अपराध शाखा तथा जेल के वरिष्ठ अधिकारियों द्बारा जांच शुरू की जा चुकी हैं. इस मामले में जेल अधीक्षक की ओर से सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले हुए कुछ अधिकारी व कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस दी गई है. जिससे आनेवाले कुछ दिनों में कार्रवाई का हंटर चल सकता हैं.
बता दें कि अमरावती सेंट्रल जेल में 4 दिन के भीतर 6 मोबाईल फोन बरामद हुए थे. जिसमें से 5 मोबाइल अतिसुरक्षा माने जानेवाले अंडा सेल से बरामद हुए थे. जबकि इसके पहले भी जेल से मोबाईल मिल चुके है, लेकिन यह मामले काफी गरमा जाने से नागपुर, पुणे के दल ने पहुंचकर मामले की जांच की तब जाकर कारागृह सुरक्षा समिति ने जेल अधीक्षक द्बारा सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे कदमों में और भी सख्ती लायी गई हैं. जबकि मुख्यद्बारा से लेकर अंडा सेल सुरक्षा में तैनात अधिकारी कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस दिया गया हैं. इस मामले में जल्द ही जांच कर रही अपराध शाखा पुलिस बडा खुलासा कर सकती हैं. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया स्वयं संपूर्ण जांच का अपडेट ले रहे हैं.
संबंधित को शोकॉज नोटिस दिया
बरामद हुए मोबाइल मामलों में सुरक्षा में तैनात कर्मियों को शोकॉज नोटिस दिया गया हैं. मेरे द्बारा जांच करने पर वह मोबाईल बरामद हुए थे. दोषियों पर निश्चित कार्रवाई होगी.
– कीर्ति चिंतामणी, कारागृह अधीक्षक

कीर्ति चिंतामणी के जिम्मे अमरावती सेंट्रल जेल - Mandal News

Back to top button