जन्मप्रमाणपत्र में देरी होने पर ‘एमओएच’ को शोकॉज

अमरावती /दि.22 – मनपा आयुक्त सौभाग्या शर्मा के कार्यभार संभालने के बाद से ही प्रशासन ’कार्रवाई में’ है. इसी कड़ी में, जन्मतिथि प्रमाण पत्र जारी करने में देरी के चलते गुरुवार, 17 जुलाई को चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई नागरिकों की शिकायतों के बाद की गई.
मनपा के जन्म एवं मृत्यु पंजीयन प्रमाण पत्र विभाग का प्रशासन चरमरा गया है. प्रमाण पत्र वितरण में अनगिनत गलतियां और त्रुटियां हैं. दरअसल, जब नागरिक स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले जन्म एवं मृत्यु पंजीयन विभाग में प्रमाण पत्र में इन गलतियों को ठीक कराने जाते हैं, तो उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता. इस विभाग की खिड़कियों से कर्मचारी नदारद रहते हैं नागरिकों ने आयुक्त शर्मा को एक या एक से अधिक शिकायतें दी थीं कि कुछ कर्मचारी अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त रहते हैं. इसी के तहत, नगर निगम के स्वास्थ्य मंत्री काले को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.





