चुनाव में तेली समाज की ताकत दिखओं
तेली समाज के नेता प्रा. संजय आसोले का आवाहन

अमरावती/दि.1 – जिले में नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव प्रचार का अंतिम दिन हैं. ऐसे में विविध राजनीतिक दलों की तरफ से तेली समाज के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे है. अमरावती जिले में तेली समाज की आबादी काफी हैं. पिछले अनेक साल में इस समाज को उनके संख्याबल के आधार पर राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं मिला हैं. इस पृष्टभूमि पर श्री संताजी समाज विकास संस्था के अध्यक्ष प्रा. संजय आसोले ने तेली समाज को अपनी ताकत व जागरूकता का आवाहन किया हैं. इस चुनाव में तेली समाज द्बारा अपनी ताकत दिखाकर पार्टी भेद भूलकर तेली समाज के उम्मीदवार के साथ तटस्थ खडे रहने का आवाहन किया हैं.
प्रा. आसोले ने कहा कि अमरावती जिले में तेली समाज की संख्या काफी रही तो भी उस तुलना में निर्णय प्रक्रिया का सहभाग और निर्वाचित होनेवाले प्रतिनिधियों की संख्या काफी कम है. आगामी चुनाव में यह असंतुलित स्थिति बदलने का अवसर समाज के सामने हैं. इस चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल की तरफ से उम्मीदवारी मिली हो, लेकिन यदि उम्मीदवार तेली समाज का हो और प्रामाणिक व कार्यक्षम तथा विकासाभिमुख रहे तो समाज ने मतभेद भूलकर एकजूटता से उस उम्मीदवार के पीछे तटस्थ रहना चाहिए. पार्टी मजूबत रहीं तो भी समाज का राजनीतिक मजबूतीकरण अधिक महत्व का हैं, ऐसा भी उन्होंने स्पष्ट किया.
प्रा. संजय आसोलेने आगे कहा कि उचित प्रतिनिधित्व मिला तो समाज के विविध विकास काम, शैक्षणिक अवसर, शासकीय योजना तथा उद्योग व्यवसाय से संबंधित सुविधा समाज तक पहुंचाने में सहायता होगी. इस कारण इस चुनाव में तेली समाज द्बारा बडी संख्या में मतदान कर अपनी ताकद दिखाने का आवाहन उन्होंने किया. नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव का मतदान मंगलवार 2 दिसंबर को होने जा रहा हैं, ऐसे में प्रा. आसोले का आवाहन तेली समाज में उत्साह निर्माण करनेवाला साबित हो रहा हैं. समाज द्बारा एकजुटता से मतदान करने की तैयारी में रफ्तार आयी है. संख्याबल पर प्रतिनिधित्व का अधिकार अवसर तेली समाज को मिला है. तेली समाज बंधुओं को इस चुनाव में अपनी ताकत दिखाकर तेली समाज के उम्मीदवार को सहयोग देने का अनुरोध प्रा. संजय आसोले ने किया है.





