श्री गजानन काकडे ग्रामगीताचार्य पदवी से सम्मानित
श्री राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज पुण्यतिथि महोत्सव में

अमरावती/ दि. 16 – हाल ही में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज का 57 वां पुण्यतिथि महोत्सव श्री गुरूकुंज आश्रम में संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में जिला परिषद पूर्व माध्यमिक शाला सालोरा बु. पं.स. तिवसा शाला के मुख्याध्यापक सुप्रसिध्द कवि डमनीकर, गजानन काकडे को ग्राम गीताचार्य से सम्मानित किया गया. उन्हें हाल ही में जिला परिषद आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्राप्त हुआ है तथा उनके डमनी इस काव्यसंग्रह का चयन राज्य के शासकीय ग्रंथालय में हुआ है. इस संबंध में राष्ट्रसंत शिक्षक कॉलनी अमरावती द्बारा हाल ही में सत्कार किया गया. इस सत्कार समारोह के अध्यक्ष सिंचाई पत संस्था के अध्यक्ष गजानन नेहारे, प्रमुख अतिथि तिवसा पंचायत समिति के गुट शिक्षाधिकारी डॉ. नितिन उंडे, शिक्षक समिति के जिलाध्यक्ष अजयानंद पवार, शिक्षक बैंक की संचालिका सरिता काठोले थे. इस अवसर पर डॉ. नितीन उंडे के हाथों राष्ट्रसंत कॉलनी द्बारा शाल, श्रीफल व सत्पनीक व परिवार समेत सत्कार किया गया एवं संतोष साव व संगीता साव द्बारा शाल श्रीफल व स्मृतिचिन्ह देकर सरिता काठोेले का सत्कार किया गया.
इस अवसर पर उनकी पुत्री तेजल, पुत्र प्रथमेश व उनकी पत्नी अर्चना काकडे ने भावना प्रधान मनोगत व्यक्त किए तथा स्वाती बोकाडे, मालती कांडलकर, सारिका ठाकुर, शारदा शेकार, सुनीता जिकाटे, तारा भाकरे, सुनील आमले, विजय उमप, सुनील निंघोट, विजय भाकरे, सचिन इंगोले ने भी अपने मनोगत में उनका गौरव किया.





