श्री हव्याप्र मंडल के समग्र विकास के लिए पहल करेंगे : खेल मंत्री रक्षा खडसे

हव्याप्र के प्रतिनिधिमंडल ने आने का दिया निमंत्रण

अमरावती/दि.24-श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे से उनके मुक्ताई नगर स्थित निवास पर मुलाकात की. मंडल की सचिव प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके, कोषाध्यक्ष प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, सचिव प्रा. रवींद्र खांडेकर, विदर्भ केसरी डॉ. संजय तीरथकर ने मंत्री रक्षा खडसे का शाल और पुष्पगुच्छ से सम्मान किया तथा उन्हें श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में आने का निमंत्रण दिया.
केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे के साथ बातचीत करते हुए, प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके और प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे ने ऐतिहासिक, खेल, सामाजिक और सांस्कृतिक जैसे विविध विषयों पर श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की प्रगति के बारे में जानकारी प्रदान की. बैठक में मुख्य रूप से श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल को खेल विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई. खेल मंत्री रक्षा खडसे ने श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की गौरवशाली यात्रा की प्रशंसा की और आश्वासन दिया कि खेल विश्वविद्यालय जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए और वे इसके लिए मजबूत पहल करेंगी. मैं मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य जी के व्यक्तित्व से परिचित हूं. आने वाले दिनों में हम श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल और उसके प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य जी से मुलाकात दौरे की योजना बना रहे हैं. देश की प्रगति में श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल का योगदान तथा देश व समाज के लिए निरंतर कार्य करना सराहनीय है तथा केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने चर्चा के दौरान मंडल के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मंडल के समग्र विकास के लिए यह एक सशक्त पहल बनी रहेगी. इस अवसर पर जलगांव विश्वविद्यालय के डॉ. समीर नरखड़े एवं प्रो.उद्धव इंगले उपस्थित थे.

Back to top button