श्रीकृष्ण भक्त मंडल ने मेधावी छात्रों का किया सत्कार

जरूरतमंदों को शालेय सामग्री का वितरण

अमरावती/दि.8-श्रीकृष्ण भक्त मंडल की ओर से संत नरहरी मंगल कार्यालय, पूजा कॉलनी में दसवीं व बारहवीं के मेधावी छात्र-छात्राओं का सत्कार किया गया. तथा स्वास्थ्य सुरक्षा फाउंडेशन के माध्यम से प्रदीप तरडेजा एवं गायत्री तरडेजा की उपस्थिति में जरूरतमंद छात्रों को शालेय सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर पूर्व शिक्षक विधायक श्रीकांत देशपांडे, युवा स्वाभिमान के मार्गदर्शक सुनील राणा, प्रा. गजानन कोरे, कार्यक्रम अध्यक्ष सुभाष वैष्णव, प्रा. बाबासाहेब राउत, श्रीकृष्ण भक्त मंडल के अध्यक्ष रमेश निलंगे, महिला संगठक वैशाली ढेपे की उपस्थिति में दीप नगर, पूजा कॉलनी, जलाराम नगर, श्रीकृष्ण कॉलनी, सुभाष कॉलनी, मोतीनगर, कमल कॉलनी, किरण नगर, प्रभा कॉलनी, वर्षा कॉलनी आदि परिसर के करीब 100 छात्रों को प्रमाणपत्र, मेडल तथा शालेय सामग्री देकर मान्यवरों के हाथों सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीकृष्ण भक्त मंडल के सतीश ढेपे, विजय अनासने, किशोर मानकर, प्रकाश लकडे, डॉ. राजेंद्र काकडे, सुरेंद्र गडवे, अण्णासाहेब धोटे, मंगेश वाटाणे, प्रा. विनायक बोदडे, डॉ. नरेंद्र रोंगे, विजय कदम, सचिन पाटणे, सुनील डकरे, सुधीर बहाडे, प्रकाश भेंडे, संजय गणगणे, अनिल कांडलकर, राजू कथलकर, विकास मेटांगे, राजू सांबे, रामकृष्ण सातपुते, दीपक अनासने, गोवर्धन सगने, विष्णूपंत कांबे, भालचंद्र काले, जगदीश बोबडे, पार्थ ढेपे, ओम कांडलकर, ओम गुप्ता, गंधे, सनी मानकर, सार्थक कडू, विठ्ठल कडू, वैशाली ढेपे, नंदा कडू, सुनीता चर्‍हाटे, प्रतिभा बोदडे, वैशाली मानकर, मीनाक्षी अनासने, अर्चना पाटणे, ज्योती रेवसेकर, मिनल खोकले, प्रणिता आगरकर, सुनंदा बेडेकर, चौधरी, संध्या धोटे आदि ने प्रयास किए.

Back to top button