3 करोड रूपए से होगा श्री क्षेत्र बहिरम का विकास

काशी तालाब सडक निर्माण पर 30 लाख रूपए खर्च

परतवाडा/दि.6  – श्री क्षेत्र बहिरम में विभिन्न विकास कार्यो के लिए 3 करोड रूपए की नीधि मंजूर कि गई हैं इसी नीधि से 30 लाख रूपए खर्च कर काशी तालाब सडक निर्माण का कार्य प्रगति पथ पर हैं. बहिरम यात्रा के दौरान यहां उमडने वाले लाखों भक्तो की सुविधा के लिए भी कई सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए काम शुरू हो गया हैं. इस संडक का एक हिस्सा पूरा करने का लक्ष्य लोकनिर्माण विभाग ने रखा हैं. श्री क्षेत्र बहिरम की यात्रा 20 दिसंबर से शुरू हो रही हैें और जनवरी तक लगातार जारी रहेगी.
लाखो भक्तो के श्रद्धास्थान श्री क्षेत्र बहिरम के विकास के लिए पूर्व विधायक बच्चु कडू ने अपने कार्यकाल में 3 करोड रूपण की नीधि मंजूर करवाई थी. लेकिन सत्ता परिवर्तन के चलते यह नीधि काफी समय तक उपयोग मेें नहीं लाई जा सकी अब इस नीधि से काशी तालाब की ओर जाने वाले एक किलोमीटर लंबी सडक के खडीेकरण का काम शुरू किया गया हैं. इस सडक की पहली परत (थर) पूरा हो चुका हैं और यात्रा शुरू होने से पूर्व दुसरा थर पूरा करने का लक्ष्य रहने की जानकारी लोकनिर्माण विभाग के अभियंता शेटे ने दी.
काशी तालाब अत्यंत प्राचीन स्थल हेै. जिसका पोैराणिक और धार्मिक महत्व हैं. श्रावण महीने में क्षेत्र की सैकडों महिलाए यहां स्नान और पूजा- अर्चना के लिए आती हैं. यहां वे भोंजन भी बनाती हैं. सामूहिक पंगते यहा लगती हैं. लेकिन इस स्थान पर महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से कोई भी सुविधा उपलब्ग्ध नहीं हैं. और सडक भी सुविधाजनक नहीं. रहने के कारण महिलाओे को परेशानी का सामना करना पडता था. बोदड के उपसरपंच रामदास भोजने ने भी यहां की समस्याओे से ंवरिष्ठो को अवगत करवाया था. पौराणिक व धार्मिक मह्त्व वाले इस तालाब के विकास हेतु सडक निर्माण पहला कदम माना जा रहा हैं. महिलाओे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां चेजिंग रूम, शौचालय और रसोई घर जैसी सुविधाए भी उपलब्ध कराने की मांग की जा रही हैं.

Back to top button