श्री राजेश्वर महाराज के रुख्मिणी पीठ को ‘क’ तीर्थस्थल की श्रेणी

भाजपा जिला अध्यक्ष रविराज देशमुख के प्रयास सफल

कौंडण्यपुर/दि.23 – विदर्भ की प्राचीन राजधानी, रुख्मिणी माता का पीहर और भगवान श्रीकृष्ण का ससुराल रहने वाले श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर के जगद्गुरु श्री राजेश्वर महाराज के अंबिकापुर रुख्मिणी पीठ को सरकार की ओर से ‘क’ श्रेणी प्राप्त हुई है.
इसके लिए भाजपा जिला अध्यक्ष तथा अंबा रुख्मिणी महोत्सव समिती के अध्यक्ष रविराज देशमुख ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस व जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का आभार माना. ‘क’ श्रेणी प्राप्त होने संबंध में पत्र प्राप्त होते ही रविराज देशमुख ने जगद्गुरू श्री राजेश्वर महाराज का शाल, श्रीफल व सरकार की ओर से प्राप्त पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया और उनसे आशीर्वाद लिया. विगत अनेक दिनों से रविराज देशमुख ने कौंडण्यपूर-अंबिकापूर के रुख्मिणी पीठ को ‘क’ तीर्थस्थल का दर्जा देने के लिए सरकार स्तर पर निरंतर प्रयास किए थे. आखिरकार उनके प्रयासों को सफलता मिली है. कौंडण्यपूर के समीपस्त अंबिकापूर के जगद्गुरू श्री राजेश्वर महाराज के पीठ के माध्यम से कौंडण्यपूर की श्री रुख्मिणी माता का प्रचार व प्रसार निरंतर हो रहा है. इस शुभ कार्य के लिए सरकार ने उन्हें ‘क’ श्रेणी का दर्जा दिया है.

 

Back to top button