दर्यापुर में 31 से श्रीराम चरित मानस कथा ज्ञानयज्ञ

दर्यापुर/दि.29-श्रावण माह के पावन पर्व पर शहर के प्राचीन श्री दशरथी राम संस्थान में 31 अगस्त से श्रीराम चरित मानस कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. हभप नव किशोर मालपाणी कथा वाचन करेंगे. 7 सितंबर को कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का समापन होगा. दोपहर 4 से शाम 6 बजे कथा श्रवण का लाभ भक्तों ने लेने का आह्वान विश्वत मंडल, श्री दशरथ राम संस्थान की ओर से किया गया है.





