4 फरवरी से श्री रामकथा ज्ञानयज्ञ, प्रवचन माला व संकीर्तन सप्ताह
श्री समर्थ रामदास स्वामी संस्थान राहटगांव का आयोजन

अमरावती/दि.10 – श्री समर्थ रामदास स्वामी संस्थान, रहाटगांव, में आगामी बुधवार 4 फरवरी से 11 फरवरी तक त्रिमूर्ति शताब्दी महोत्सव अंतर्गत श्री रामकथा ज्ञानयज्ञ, प्र्रवचन माला व संकिर्तन सप्ताह का आयोजन किया गया है. सप्ताह के दौरान आयोजन स्थल पर प.पू. श्री रामरावजी महाराज ढोक, नागपूरकर अपनी ओजस्वी वाणी में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रामकथा का पठन करेंगे उसी प्रकार प.पू आचार्य श्री स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज (अयोध्या) का 7 व 8 फरवरी को दोपहर 4 से शाम 5.30 बजे तक प्रवचन होगा.
सप्ताह के अंतर्गत रोजाना शाम 7 से रात 9 बजे तक हरिकीर्तन का भी आयोजन किया गया है. अन्य कार्यक्रमों में 11 फरवरी को प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक काले का कीर्तन उसके पश्चात दोपहर 12 से 3 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी श्रध्दालुओं से कार्यक्रम में सहभाग लेने का आवाहन रामदास स्वामी संस्थान रहाटगांव की ओर से किया गया है.





