4 फरवरी से श्री रामकथा ज्ञानयज्ञ, प्रवचन माला व संकीर्तन सप्ताह

श्री समर्थ रामदास स्वामी संस्थान राहटगांव का आयोजन

अमरावती/दि.10 श्री समर्थ रामदास स्वामी संस्थान, रहाटगांव, में आगामी बुधवार 4 फरवरी से 11 फरवरी तक त्रिमूर्ति शताब्दी महोत्सव अंतर्गत श्री रामकथा ज्ञानयज्ञ, प्र्रवचन माला व संकिर्तन सप्ताह का आयोजन किया गया है. सप्ताह के दौरान आयोजन स्थल पर प.पू. श्री रामरावजी महाराज ढोक, नागपूरकर अपनी ओजस्वी वाणी में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रामकथा का पठन करेंगे उसी प्रकार प.पू आचार्य श्री स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज (अयोध्या) का 7 व 8 फरवरी को दोपहर 4 से शाम 5.30 बजे तक प्रवचन होगा.
सप्ताह के अंतर्गत रोजाना शाम 7 से रात 9 बजे तक हरिकीर्तन का भी आयोजन किया गया है. अन्य कार्यक्रमों में 11 फरवरी को प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक काले का कीर्तन उसके पश्चात दोपहर 12 से 3 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी श्रध्दालुओं से कार्यक्रम में सहभाग लेने का आवाहन रामदास स्वामी संस्थान रहाटगांव की ओर से किया गया है.

 

Back to top button