आगामी नाशिक कुंभ मेले में बनेगा ‘श्री साई बाबा आखाडा’

ज्योकेश्वर धाम के महंत महादेवदास महाराज की घोषणा

शिर्डी / दि. 1 – आगामी कुंभ मेले में बनेागा ‘श्री साई बाबा आखाडा’ ऐसी घोषणा उत्तराखंड के ज्योकेश्वर धाम के महंत महादेवदास महाराज ने की है. वे आध्यात्मक नगरी शिर्डी में चल रहे साई सच्चरीत्र पारायण महोत्सव में बोल रहे थे. जिससे देश भर के साई भक्तो में उत्साह की लहर दौड पडी.
महंत महादेवदास महाराज ने अपने भावपूर्ण संबोधन में श्री साई बाबा को शिर्डी का स्वर्ग निर्माता संबोधित किया. उन्होंने कहा कि साईबाबा ने शिर्डी जेैसे छोटे से गांव को स्वर्ग बना दिया. श्रद्धा, सबुरी और सबका मालिक एक का संदेश देते हुए साईबाबा ने सभी धर्मो को साथ लाया. आज भले ही कोई मंदिरो कोे तोडने की बात करे लेकिन हमारे मन में बसे श्री साईबाबा को कोई तोड नहीं सकता. साईबाबा दूनिया के एकमात्र संत है. जहां आज भी मुफ्त और अविरल भंडारा जारी है. उनकी विभूति ने करोडो लोागेां को राहत दी है.
कन्याकुमारी से लेकर सीमा तक साईबाबा के नाम का जय घोष हो रहा है. और शिर्डी पृथ्वी पर सच्चा स्वर्ग है. साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर की रिहाई का स्वागत, कांग्रेस पर गंभीर आरोप मालेगांव विस्पोट मामले में करीब 17 साल बाद साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर और अन्य आरोपीयों को अदालत द्वारा निर्दोष बरी किए जाने के बाद संत समाज में खुशी का महोल है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए महंत महादेवदास महाराज ने न्यायलय के फैसले का स्वागत किया. और कांग्रेस पर सिधा आरोप लगाया.

साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर षडयंत्र का शिकार
महंत महादेवदास महाराज ने कहां कि साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर कांग्रेस के शासन में हुए षडयंत्र का शिकार थी. सत्य आखिरकार जीता है. और अदालत का यह फेैसला संपूर्ण संत समाज की विजय है. उन्होंने. रोष व्यक्त करते हुए कहां कि सनातन हिंदू धर्म का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है. बल्कि ऐसे संतो को बदनाम कर जेल में डाला गया. यह देश का दूर्भाग्य है. महंत महादेवदास महाराज ने यह भी कहां कि साध्वी सहित अन्य निर्दोष को 17 साल तक न्याय के लिए संघर्ष करना पडा लेकिन न्याय देर से ही सही पर सही मिला महंत महादेवदास ने द्दृढता से कहां कि कांग्रेस ने निर्दोष संतो को नीशाना बनाया और यह साजिश किस विचारधारा से प्रेरित होकर रची गई थी. यह अब जनता को स्पष्ट रूप से समझ में आ रहा है.

Back to top button