श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा उत्कृष्ट किसान पुरस्कार हेतु मंगाए जा रहे प्रस्ताव
इस वर्ष से महिलाओं के साथ पुरुष किसानों का भी होगा सम्मान

* पत्रवार्ता में दी गई पुरस्कारों की जानकारी
अमरावती/दि.7 – स्थानीय श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा विदर्भ क्षेत्र की कर्तृत्ववान व प्ररणादायी किसान महिलाओं को सम्मानित करने हेतु गत वर्ष से स्व. शारदाबाई पवार स्मृति उत्कृष्ठ महिला किसान पुरस्कार देने की परंपरा शुरु की गई थी. वहीं इस वर्ष से विदर्भ के कर्तबगार पुरुष किसान को किसान नेता स्व. शरद जोशी स्मृति उत्कृष्ट किसान पुरस्कार प्रदान करने की परंपरा शुरु की जा रही है. यह दोनों पुरस्कार देश के प्रथम कृषिमंत्री व शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहेब देशमुख के जयंती उत्सव निमित्त आयोजित मुख्य समारोह में सम्मानपूर्वक प्रदान किए जाएंगे, इस आशय की जानकारी देते हुए श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख तथा पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष एड. जे. वी. पाटिल पुसदेकर द्वारा यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में विदर्भ क्षेत्र से वास्ता रखनेवाले सभी महिला एवं पुरुष किसानों से पुरस्कार हेतु अपने प्रस्ताव पेश करने का निवेदन किया गया.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी के मुखिया शरद पवार की प्रेरणा एवं उनके द्वारा दी गई. दान निधि के ब्याज से स्व. शारदाबाई पवार स्मृति उत्कृष्ट महिला किसान पुरस्कार देने की परंपरा गत वर्ष से शुरु की गई थी. जिसके तहत 1 लाख 11 हजार 111 रुपए की नकद राशि सहित स्मृतिचिन्ह, सम्मानपत्र, शॉल व श्रीफल का पुरस्कार प्रदान किया जाता है. वहीं अब भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दी गई दान राशि के ब्याज के जरिए पुरुष किसानों के लिए स्व. शरद जोशी स्मृति उत्कृष्ट किसान पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. इस पुरस्कार के तहत भी 1 लाख 11 हजार 111 रुपए की नकद राशि सहित स्मृतिचिन्ह, सम्मानपत्र, शॉल व श्रीफल का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया गया कि, विदर्भ क्षेत्र के महिला व पुरुष किसानों के लिए यह पुरस्कार बेहद प्रतिष्ठित एवं व्यापक स्वरुप वाला रहने के चलते विदर्भ क्षेत्र के सभी किसानों ने इस पुरस्कार हेतु अधिक से अधिक संख्या में अपने प्रस्ताव भेजने चाहिए.
इसके साथ ही यह जानकारी दी गई कि, श्री शिवाजी शिक्षा संस्था की ओर से दिए जानेवाले इन दोनों पुरस्कारों हेतु केवल विदर्भ क्षेत्र से वास्ता रखनेवाले तथा प्रत्यक्ष खेती-किसानी का काम करनेवाले महिला व पुरुष किसानों को ही पात्र माना जाएगा. पुरस्कार हेतु प्रस्ताव भेजनेवाली महिला किसान अथवा उसके पति के नाम पर खेत रहना आवश्यक है. यशस्वी उत्पादन, रोपवाटिका, बिजोत्पादन, सेंद्रीय निविष्ठा उत्पादन व प्रयोग, व्यवस्थापन, संग्रह, प्रतवारी, पैक हाउस, मूल्यवर्धन प्रक्रिया, विपणन व निर्यात आदि कारणों में प्रत्यक्ष सहभाग लेने के साथ ही इन कामों में अधिक से अधिक लाभ अर्जीत करनेवाले महिला व पुरुष किसान इस पुरस्कार हेतु पात्र माने जाएंगे. इसके साथ ही यांत्रिकीकरण, ठिंबक सिंचन, गोबर गैस, दुग्ध व्यवसाय, सेंद्रीय खेती, केंचूआ खाद यूनिट, आधुनिक तकनीक का उपयोग रहनेवाली खेती, परिसर के महिला व पुरुष किसानों को मार्गदर्शन व प्रोत्साहन देते हुए उन्हें विविध उपक्रमों में सहभागी करने हेतु प्रोत्साहित करनेवाले महिला व पुरुष किसान इस पुरस्कार के लिए अपने प्रस्ताव पेश कर सकते है. इसके अलावा फसल स्पर्धा, कृषि प्रदर्शन व कृषि सम्मेलन में सहभाग लेनेवाले, कृषि संस्थाओं को भेंट देनेवाले, कृषि संबंधी प्रचार व प्रसार कर अन्य किसानों को उन्नत खेती-किसानी के संदर्भ में मार्गदर्शन करनेवाले महिला व पुरुष किसान भी इस पुरस्कार के लिए पात्र माने जाएंगे. ऐसे किसानों को अपने प्रस्ताव भेजते समय उपरोक्त उल्लेखित विविध कामों के प्रमाणपत्र, पुरस्कारों के प्रमाणपत्र सहित खेती के 7/12 दस्तावेज एवं 8-अ दस्तावेज सहित प्रतिज्ञापत्र को जोडना अनिवार्य रहेगा.
इसके साथ ही इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के उपाध्यक्ष एड. जे. वी. पाटिल उर्फ भैयासाहेब पुसदेकर की अध्यक्षता के तहत पुरस्कार चयन समिति गठित की गई है और इस समिति के मार्गदर्शन में श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय द्वारा पुरस्कार के पूरे कामकाज को देखा जाएगा. प्रस्ताव का निर्धारित प्रारुप के तहत आवेदन मोर्शी रोड स्थित श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के कार्यालय तथा महाविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है. प्रस्ताव भेजने की अंतिम तारीख 28 अक्तूबर है. इस तारीख से पहले सभी महिला व पुरुष किसानों के प्रस्ताव श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य कार्यालय में प्राप्त हो जाने चाहिए. इस जानकारी के साथ ही श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख तथा उपाध्यक्ष व पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष एड. जे. वी. पाटिल पुसदेकर ने इन पुरस्कारों हेतु श्री शिवाजी शिक्षा संस्था को दान निधि उपलब्ध कराने हेतु राकांपा नेता शरद पवार एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार भी ज्ञापित किया.





