धामनगांव रेल्वे में भव्य रूप से मनाया जाएगा श्री श्याम जन्मोत्सव

1 और 2 नवंबर को आयोजन

* कमल-पुष्पों की आरास, दिव्य ज्योति, छप्पन भोग रहेंगे
* भजन संध्या में कुमार योगेश प्रस्तुत करेंगे ‘श्री श्याम से अरदास’
धामणगांव रेलवे/दि.29 – कलियुग के खाटू नरेश श्री श्याम बाबा के प्रति श्रद्धा और आस्था दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. भक्त अपने सुख-दुःख की प्रार्थना लेकर श्यामबाबा की पूजा-अर्चना करते हैं और अपने नवस (मनोकामना) पूर्ण करते हैं. इसी दिव्य शक्ति के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन धामनगांव रेल्वे में 1 और 2 नवम्बर को किया जा रहा है. राजस्थान के जयपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित खाटूधाम, आज विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल बन चुका है. रोजाना हजारों भक्त वहां दर्शन हेतु पहुँचते हैं, जबकि विभिन्न उत्सवों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु खाटूधाम जाते हैं. इसी श्रद्धा और भावनाओं के प्रतीक रूप में, धामनगांव के श्री बालाजी-खाटूश्याम मंदिर को आकर्षक विद्युत रोशनी और पुष्पों से सजाया जाएगा.
गर्भगृह में श्री श्याम बाबा की मूर्ति को कमल-पुष्पों की विशेष आरास से अलंकृत किया जाएगा. साथ ही, बाबा को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा और भक्तों के लिए विशाल श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें विदर्भ के सुप्रसिद्ध भजन गायक कुमार योगेश अपनी मधुर वाणी में ‘श्री श्याम से अरदास’ प्रस्तुत करेंगे. इस भजन संध्या में वर्धा, पुलगांव, आर्वी, चंद्रपुर, यवतमाल, चांदुर रेल्वे और धामनगांव पंचक्रोशी क्षेत्र के हजारों भक्त उपस्थित रहेंगे. भजन संध्या के उपरांत महाआरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा.
धामनगांव में 21 दिसंबर 2016 को स्थापित श्री बालाजी-खाटूश्याम मंदिर के अंतर्गत कार्यरत श्री बालाजी-खाटूश्याम सेवा समिति द्वारा निराश्रित, दिव्यांग और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए निःशुल्क टिफिन सेवा निरंतर 365 दिन चलाई जाती है. समिति के अध्यक्ष शरदकुमार अग्रवाल के संकल्प से प्रारंभ हुई इस सेवा के तहत रोजाना दोपहर 12 बजे जरूरतमंदों के घर टिफिन पहुँचाया जाता है. समिति द्वारा वर्षभर फाल्गुन मेला, रामनवमी उत्सव, हनुमान जन्मोत्सव, श्रावण माह में शिव अभिषेक, धन्वंतरि जयंती, दीपावली उत्सव तथा कार्तिक एकादशी पर श्री श्याम जन्मोत्सव जैसे धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं. इनमें हजारों भक्त भाग लेते हैं.
विशाल निशान यात्रा निकलेगी
स्थानीय शर्मा गली में श्री श्याम दरबार के भक्तगण गुलजारीलाल शंकरलाल शर्मा के नेतृत्व में भी जन्मोत्सव का आयोजन कर रहे हैं. इसमें सुबह विशाल निशान यात्रा नगर भ्रमण करेगी तथा शाम 7 बजे एक शाम खाटू नरेश के नाम भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध गायक कुशल शर्मा और गौरीश शर्मा अपनी सुरीली वाणी से भक्तों को भावविभोर करेंगे. कार्यक्रम में श्यामबाबा का अलौकिक श्रृंगार, कौन बनेगा बाबा के छप्पन भोग का हकदार जैसी विशेष प्रस्तुतियाँ होंगी. 2 नवम्बर को दोपहर में अन्नकूट प्रसाद वितरण किया जाएगा. साथ ही शिवाजी वार्ड स्थित ब्रिजमोहन शर्मा के निवास पर भी जन्मोत्सव के अवसर पर श्याम भजन संध्या का आयोजन होगा.

Back to top button